
Dakhal News

सेन्ट्रल इंडिया में दि इंडियन फ़र्न का पहला आयोजन, वनस्पतियों की उपयोगिता ,औषधियों को लेकर चर्चा
मानसरोवर ग्लोबल विश्वविद्यालय ने दि इंडियन फ़र्न सोसायटी और बोटानिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया के साथ नेशनल सिम्पोसियम का आयोजन किया आयोजन में वैज्ञानिकों ने बॉटनी के साथ बायोडायवर्सिटी को लेकर चर्चा की इस दौरान मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर और सीईडी गौरव तिवारी ने कहा यह आयोजन सेन्ट्रल इंडिया में पहली बार आयोजित हुआ है सेमिनार के माध्यम से वनस्पतियों के ज्ञान के साथ उनकी उपयोगिता पर भी चर्चा होगी।
मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी भोपाल में एडवांसेस इन टेरिडोलोजी रिसर्च के वर्तमान और भविष्य की स्ट्रेटजी को लेकर सेमिनार का आयोजन हुआ आयोजन में दी इंडियन फ़र्न सोसायटी और बोटैनिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया के वैज्ञानिक शामिल हुए है दी इंडियन फ़र्न सोसयटी का यह नेशनल सिम्पोसियम तीन दिनों तक चलेगा जिसमे बॉटनी और बायो डाइवर्सिटी को लेकर चर्चा होगी सेमिनार के जरिये वनस्पतियों की उपयोगिता के साथ उनके औषधियों में फायदों को बताया जायेगा इस मौके पर मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के चेयरमैन डॉ भरत शरण सिंह ने कहा कि इस तरह के सेमीनार से जहाँ पीजी करने वालों को एक्सपोज़र मिलता है वहीं समाज को भी इससे कई फायदे होते हैं उन्होंने मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के कोरोना के समय बांटे गए आयुर्वेदिक काढ़े की सराहना की और कहा कि मानसरोवर ने बड़ी मात्रा में काढ़े का वितरण किया जो की लोगों की इम्यूनिटी बूस्ट करने में सहायक रहा उन्होंने बताया इस सेमिनार में खेती से लेकर औषधियों के रिसर्च में भी फायदा मिलेगा।
रिपोर्टर - सत्यम शर्मा
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |