
Dakhal News

कहते हैं उम्र का 50वां पड़ाव पार करने के बाद इंसान धीरे धीरे बुढ़ापे की तरफ बढ़ने लगता है, लेकिन कुछ बॉलीवुड स्टार्स के सामने ये कहावत बिलकुल गलत साबित होती है। लोगों को बॉलीवुड के उन स्टार्स से प्रेरणा लेनी चाहिए जो 60 की उम्र में भी खुद को फिट रख रहे हैं और सिनेमा में जमकर काम कर रहे हैं। ऐसे ही कुछ स्टार्स के बारे में आपको बता रहे हैं जो घंटों जिम में पसीना बहाते हैं। इन्हें देखकर इनकी उम्र का अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है।
अनुपम खेर का नाम बॉलीवुड के दिग्गज सितारों की लिस्ट में शामिल होता है। 67 साल की उम्र में एक्टर आज भी खुद को फिट रखते हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी फिटनेस को लेकर कई खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि- अब से सात साल पहले जब मैं 60 साल का हुआ, तो मुझे लगा कि मुझे खुद रिकंस्ट्रक्ट करना चाहिए। बस फिर क्या लग गए एक्टर अपने आप को फिट करने में। अब अनुपम रोजाना व्यायाम करते हैं और जिम जाते हैं। फिल्मों की बात करें तो जल्द फिल्म शिव शास्त्री बल्बोआ, इमरजेंसी और द सिग्नेचर में नजर आने वाले हैं।
सनी देओल आज भी यंगस्टर्स को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आते हैं। एक्टर 66 साल की उम्र में भी अपना चार्म बरकरार रखने के लिए रेगुलर वर्कआउट करते हैं, साथ ही एक हेल्दी डाइट भी फॉलो करते हैं। फिल्मों की बात करें तो हाल ही में चुप में नजर आए थे। वहीं अब जल्द गदर 2, अपने 2 में नजर आएंगे।
संजय दत्त 63 साल के हैं और अपनी फिटनेस का बेहद ख्याल रखते हैं। उनके वर्कआउट में कार्डियो, क्रंचेज और एरोबिक एक्सरसाइज शामिल हैं। इसी वजह से इस उम्र में भी जवान नजर आते हैं। इन दिनों एक्टर एक के बाद एक अपनी फिल्मों की शूटिंग पूरी कर रहे हैं। वह जल्द घुड़चढ़ी, इंशाल्लाह, द गुड महाराज, द वर्जिन ट्री, बाप और ब्लॉकबस्टर में नजर आने वाले हैं।
रिपोर्ट- सपना भाटी
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |