मंत्री पटेल ने रखी गई श्रीनारायणपुरम तीर्थ की शिला

तीर्थ राष्ट्र और समाज के लिए एक अमृत साबित होगा

गुजरात प्रचार पर गए मध्यप्रदेश के किसान नेता और कृषि मंत्री कमल पटेल ने श्रीनारायणपुरम तीर्थ की पहली शिला रखी यह तीर्थ स्थल  गुजरात और  महाराष्ट्र की सीमा के पास है जो की माँ नर्मदा और ताप्ती के संगम पर  है इस मौके पर कमल पटेल ने कहा कि भगवान श्री नारायण के विषय में हमारे गुरुजन, ग्रंथ और वेद पुराण में बताया जाता है जब से यह ब्रह्मांड और आकाशगंगा है तब से हमारे आराध्य देव भगवान विष्णु है।  

गुजरात और  महाराष्ट्र की सीमा के पास शहादा नमक स्थान पर श्री नारायणपुरम तीर्थ का उदय हो रहा है इस तीर्थ की प्रथम शिला रखने का मौका गुजरात प्रचार पर गए मध्यप्रदेश सरकार के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल को मिला मंत्री पटेल ने  तीर्थ के प्रमुख संस्थापक  लोकेशानंद  महाराज,साध्वी मां कनकेश्वरी देवी के सानिध्य में वेदों मंत्रोचार के साथ मंदिर निर्माण की पहली शिला रखी इस दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि भगवान श्री नारायण के विषय में हमारे गुरुजन, ग्रंथ और वेद पुराण बताते हैं ब्रह्मांड और आकाशगंगा  के समय से  हमारे आराध्य देव   भगवान विष्णु है इस उदय तीर्थ की स्थापना का जो प्रकाश प्रज्वलित होगा  वह हमारे राष्ट्र और समाज के लिए एक अमृत साबित होगा इस उदय तीर्थ से जो धर्म का प्रकाश देश के नागरिकों तक पहुंचेगा उससे राष्ट्रभक्ति, धर्म शक्ति के साथ सशक्त भारत की परिकल्पना साकार होगी वहीं तीर्थ की नीव रखने वाले श्री नारायण भक्ति पंत के प्रवर्तक आचार्य सद्गुरु लोकेशा नंद महाराज ने कहा कि  कलयुग में जिस प्रकार धर्म आडंबर की आड़ में लोगों ने व्यक्ति पूजा को महत्व दिया है यह ठीक नहीं धर्म में व्यक्ति नहीं सनातन श्री नारायण की पूजा होना चाहिए। 

 

रिपोर्ट:अफ़जल

Dakhal News 21 November 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.