टी-सीरीज ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
टी-सीरीज ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR

टी-सीरीज ने कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की है। उनका कहना है कि ये लोग टी-सीरीज के प्रबंध निदेशक भूषण कुमार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। इस मामले में टी-सीरीज ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है।

टी-सीरीज का कहना है कि विदेशी फोन नंबर + 32 460258213 और अन्य नंबरों का उपयोग करके अभियुक्त भूषण कुमार बनकर कई लोगों के पास पहुंचे और गलत और झूठ बातें बताईं। हालांकि जो लोग भूषण कुमार को व्यक्तिगरत रूप से जानते थे, उन्होंने तुरंत उन धोखेबाजों को वहां से भगा दिया और इसके बारे में भूषण कुमार को सूचित किया। टी-सीरीज को जैसे ही इस बात की सूचना मिली उन्होंने तुरंत आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। अब इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

टी-सीरीज का कहना है कि ये सब भूषण कुमार से बदला लेने और उन्हें बदनाम करने के लिए किया जा रहा है। इस तरीके का काम करने वालों से उचित तरीके से निपटा जाएगा। टी-सीरीज ने साफ कर दिया है कि इन घटनाओं में भूषण कुमार की कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी आपसे इस तरीके से संपर्क में आए तो उनके साथ किसी भी तरह की बातचीत या फिर रुपयों के लेन-देन में शामिल न हों।

Dakhal News 21 November 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.