
Dakhal News

30 ठिकानों पर एक साथ की छापामार कार्यवाही
बंसल ग्रुप के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापामार कार्यवाही की आयकर विभाग ने भोपाल , इंदौर ,मंडीदीप सहित 30 से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ छापे मारे छापामार कार्यवाही के लिए इनकम टैक्स की टीमें रिंग सेरेमनी की स्टीकर लगी गाड़ियों से पहुंची
भोपाल में बंसल ग्रुप ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का रीडव्लपमेंट किया है इसका शुभारंभ पिछले साल 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था बंसल ग्रुप मीडिया, बंसल कंस्ट्रक्शन और पाथवे, बंसल ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल, बंसल ग्रुप ऑफ एजुकेशन, बंसल टीएमटी सरिया, बंसल सोया कुकिंग आयल जैसे कई सेक्टर में काम कर रहा है आयकर विभाग की टीम ने एक साल पहले भी बंसल ग्रुप के 18 ठिकानों पर छापेमारी की थी बंसल ग्रुप के मालिक अनिल बंसल और सुनील बंसल है उन्होंने पिछले साल आयुष्मान अस्पताल खरीदा था उस समय इनसे जुड़े दो डॉक्टरों के ठिकानों पर भी आयकर की टीम ने छापेमारी की थी... इस बार आयकर विभाग ने मध्यप्रदेश में बंसल ग्रुप के 30 से ज्यादा ठिकानों पर छापा मारा है ग्रुप के ऑनर सुनील बंसल और अनिल बंसल के यहां शुक्रवार सुबह विभाग की टीम पहुंची सुबह 6 बजे से शुरू हुई यह कार्रवाई भोपाल के साथ ही महू और मंडीदीप में चल रही है बंसल कॉलेज के फर्स्ट फ्लोर को बंद कर दिया गया है इंडस्ट्रीयल एरिया में टीएमटी सरिया की फैक्ट्री में भी कार्रवाई चल रही है यहां गेट पर ताला लगा दिया गया है आयकर टीम फैक्ट्री के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है मंडीदीप में कुल 4 ठिकानों पर रेड पड़ी है आयकर अफसर जिन गाड़ियों से पहुंचे उन पर रिंग सेरेमनी के स्टीकर लगे हैं इन पर रश्मि संग अरविंद लिखा है प्रदेश के विभन्न शहरों में चल रही छापेमार कार्रवाई में करीब 120 गाड़ियों से अफसर पहुंचे हैं ये गाड़ियां इंदौर ट्रैवल्स की बताई जा रही हैं बंसल ग्रुप की मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र स्थित बंसल टीएमटी सरिया कंपनी में आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है आयकर टीम ने गेट में ताला लगा है और गार्ड रूम के फोन कनेक्शन काट दिए गए हैं इससे कंपनी के अंदर के किसी भी व्यक्ति से कोई संपर्क नहीं है बंसल ग्रुप ने कई सड़कों का निर्माण किया है इनके टोल प्लाजा इसी ग्रुप के पास हैं हाल ही में कोलार भोपाल के 15 किलोमीटर नई रोड बनाने का 222 करोड़ का ठेका भी इसी ग्रुप को मिला है औबेदुल्लागंज, रातापानी, इटारसी फोरलेन का 417 करोड़ रुपए का ठेका भी बंसल ग्रुप को मिला है।
रिपोर्ट:विनीत रिछारिया
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |