Dakhal News
21 January 2025ग्वालियर की लेडी डॉन पुलिस के हत्थे चढ़ गयी है. वही लेडी डॉन जिसने हाल ही में सोशल मीडिया में हथियार की नुमाइश की थी. पुलिस ने सोशल मीडिया पर हाथ में पिस्टल लिए हुए वीडियो अपलोड करने वाली लेडी डॉन और उसके दो साथियों को दबोच लिया है. उनके पास से दो कट्टे, एक पिस्टल बरामद हुई है. सिमरप्रीत कौर नाम की युवती ने खुद को लेडी डॉन बताते हुए लिखा था “शेरनी अभी जिंदा है’. पुलिस गिरफ्त में आई लेडी डॉन की उम्र सिर्फ 21 साल है. बारहवीं तक पढ़ाई करने वाली लेडी डॉन का बॉय फ्रेंड अंकित भी लुटेरा है. जिसके साथ वो लिव-इन-रिलेशन में रह रही है. अंकित के जेल जाते ही उसने हनी यादव का हाथ थाम लिया.
करीब 10 दिन पहले सोशल मीडिया पर एक युवती का वीडियो वायरल हुआ था. उसमें वो हथियारों के साथ नज़र आ रही थी. खुद को शेरनी बताकर हथियारों की नुमाइश कर रही थी. वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस इस युवती की तलाश में जुट थी. पुलिस टीम ने कोटेश्वर इलाके से युवती को उसके दो साथियों के साथ पकड़ा. पकड़ी गई युवती सिमरप्रीत कौर गिल है जो ग्वालियर के गांधी नगर इलाके की रहने वाली है. पुलिस ने युवती के साथ हरेंद्र उर्फ हनी यादव और सौरभ राठौर को भी गिरफ्तार किया है. इनकी तलाशी ली गई तो 2 कट्टे और एक पिस्टल मिली।
रिपोर्टर- सत्यम शर्मा
Dakhal News
17 November 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|