ज़िंदा पत्नी के हाथ पैर बांध तलैया में फेका था

5 साल पुराने केस का पुलिस ने किया खुलासा

छतरपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने एक महिला की पांच साल पुरानी अंधी हत्या का खुलासा कर दिया है महिला का पति ही महिला का हत्यारा निकला जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति के साथ एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है वहीं एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। 

11 सितंबर 2018 को सिविल लाइन क्षेत्र तलैया में महिला का शव मिला था महिला के रस्सी से हाथ पैर बंधे हुए थे जिसके बाद पुलिस ने महिला का शव बरामद किया और महिला की शिनाख्त के लिए उसके पटवारी पति राकेश अहिरवार को बुलाया लेकिन पटवारी ने मृतक को पहचानने से इंकार कर दिया था और फिर 15 दिन बाद ओरछा रोड थाने में पत्नी के गुम होने की शिकायत दर्ज करवाई पुलिस ने बंद हो चुकी फाईल को फिर खोला और मृतक के पटवारी पति को भोपाल लाया गया जिसके बाद पूछताछ के दौरान उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया आरोपी पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी उसके चरित्र पर शक करती थी जिसके चलते आये दिन विवाद होता था  उसी कारण परिवार के साथ भी झगड़ा होता था जिससे परेशान होकर उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी पटवारी ने  बताया की उसने हाथ पैर बांध कर अपनी ज़िंदा पत्नी को कर में रखकर तलैया में फेक दिया था आरोपियों में से एक एसडीएम छतरपुर विनय द्विवेदी का ड्राइवर है फ़िलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार है। 

 

Dakhal News 13 November 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.