Dakhal News
21 January 2025कम समय में अधिक केसों का निराकारण, पारिवारिक विवाद का निपटारा बड़ी उपलब्धि
राष्ट्रीय लोक अदालत का महत्व लगातार बढ़ता जा रहा है राष्ट्रीय लोक अदलात के जरिये कई प्रकरणों का आसानी से निपटारा होता हैकम समय में अधिक केसों का निराकारण होता है इस वर्ष राष्ट्रीय लोक अदलात के आयोजन का आज आखिरी दिन है इस मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गिरिबाला सिंह ने कहा कि लोक अदालतों में परिवारों के मैटर का निपटारा होता है जो की बड़ी उपलब्धि है
न्यायालयों में वर्ष की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जा रही है नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय भोपाल , सिविल न्यायायलय बैरसिया , सहित श्रम न्यायालाओं और पुलिस परामर्श केंद्र में हो रही है नेशनल लोक अदालत के माध्यम से विभिन्न न्यायालयों में लंबित प्रकरण जैसे दुर्घटना मुआवजा केस, दीवानी प्रकरण, विद्युत प्रकरण, चेक अनादरण के मामले, पारिवारिक विवाद, भू-अर्जन संबंधी विवाद, श्रम प्रकरण, राजीनामा योग्य दांडिक प्रकरण, सेवा संबंधी मामले, जिला न्यायालय में प्रस्तुत होने वाले प्री-लिटिगेशन मामले आदि को आपसी सुलह समझौते के माध्यम से निराकृत करने के प्रयास किये जाते हैं इसी तरह नगर निगम द्वारा भी संपत्ति कर, जल कर आदि के संबंध में न्यायालयों में चल रही प्रकरणों के निराकरण की स्थिति में विशेष छूट दी जा रही है इस मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश और अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भोपाल की गिरिबाला सिंह ने कहा कि यह इस वर्ष की अंतिम लोक अदालत है लोक अदालत में 61 बेंचेस हैं 48 रेगुलर सिविल कोर्ट के साथ ही फैमिली और लेबर कोर्ट भी है उन्होंने कहा लोक अदालतों से समय संसाधन बचता है इसमें प्रकरण के निराकरण के बाद अपील का प्रावधान नहीं है लोक अदालतों में कई तरह के प्रकरणों का हल निकलता है आपसी भाई चारा बढ़ता है इस मौके पर उन्होंने बताया की सबसे ज्यादा केस नगर निगम के विवाद के होते हैं लोक अदालतों में परिवार का मैटर निपटता है जो सबसे बड़ी उपलब्धि है।
इससे पहले राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर में प्रदर्शनी सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भोपाल गिरिबाला सिंह के साथ विशेष न्यायाधीश कमल जोशी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एसपीएस बुंदेला , अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पी.सी. कोठारी, जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय सिंह मौजूद रहे।
रिपोर्टर - सत्यम शर्मा
Dakhal News
12 November 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|