
Dakhal News

अनिल कपूर के बेटे और सोनम कपूर के भाई हर्षवर्धन कपूर आज 9 नवंबर को अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। जन्मदिन के इस खास मौके पर हर्षवर्धन कपूर को परिवार और दोस्तों से ढेरों बधाइयां मिल रही है। इसी बीच पापा अनिल कपूर और बहन सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर कई फोटो शेयर कर जन्मदिन की बधाई दी।
सोनम ने भाई हर्ष के बर्थडे पर इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरे शेयर की है और जमकर प्यार उड़ेला है। सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर तमाम फोटोज शेयर कर लिखा हैप्पी बर्थडे मेरे हैंडसम भाई.. मेरे दिल में तुम्हारे लिए खास जगह है, इसलिए मैं तुम्हें कभी ना नहीं कह सकती..लव यू सो मच हर्ष, आने वाला साल बेहतरीन हो, तुम डिजर्व करते हो |
अनिल कपूर ने भी बेटे हर्षवर्धन को इंस्टाग्राम पर जन्मदिन की बधाई दी है। इन तस्वीरों में हर्ष का अलग- अलग अंदाज देखा जा रहा है। इन तस्वीरों को साझा कर एक्टर ने लिखा- जन्मदिन मुबारक हो हर्ष !! मेरे बेटे और सबसे अच्छे दोस्त !! मैं बस इतना चाहता हूं कि आपको यह पता चले कि मैं हमेशा आप पर विश्वास करूंगा .. और आपकी पसंद के जूते! मुझे तुमसे प्यार है! विश्वास और आशा को कभी नहीं खोना है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |