
Dakhal News

एक्टर्स के लिए दिन रात काम करना और उसके बाद घंटों वर्कआउट कर अपनी हेल्थ का ध्यान रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। लेकिन ग्लैमर वर्ल्ड में खुद को बनाए रखने के लिए उन्हें यह टाइट शेड्यूल अपनाना पड़ता है। इससे वह फिट और यंग तो दिखते हैं, लेकिन कई बार इसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ता है। हाल ही में वरुण धवन ने वेस्टीबुलर हायपोफंक्शन नाम की बीमारी से जूझने की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि पेंडेमिक के बाद जब धीरे-धीरे चीजें खुलना शुरु हुईं, तो उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। जब उन्हें इस बीमारी के बारे में पता लगा तो वह काफी परेशान हो गए। अब वह कैसा महसूस कर रहे हैं, इस बारे में जानकारी दी है।
वरुण धवन इन दिनों फिल्म 'भेड़िया' को लेकर चर्चा में हैं। इसी महीने यह फिल्म रिलीज हो रही है। लिहाजा पूरी स्टार कास्ट 'भेड़िया' के प्रमोशन इस में जुट गई है। इस बीच अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर वरुण धवन ने अपने फैंस और शुभचिंतकों को धन्यवाद कहा। उन्होंने उन सभी लोगों को थैंक्यू कहा, जिन्होंने उनकी बीमारी की जानकारी होने पर उनके जल्द ठीक होने की कामना की थी।
एक्टर ने ट्वीट किया, 'मैं जानता हूं कि हाल ही में एक इंटरव्यू में मैंने अपनी हेल्थ के बारे में बात की और बताया कि मैं अपना 100 फीसदी नहीं दे पा रहा हूं। आप सबका जो प्यार और दुआ मुझे मिला उसने मुझे विनम्र बना दिया है और वास्तव में अपना 100 प्रतिशत देने के लिए बहुत उत्साहित हूं।'
क्या है वेस्टिबुलर हायपोफंक्शन?
वेस्टिबुलर हायपोफंक्शन कान के अंदर का बैलेंस सिस्टम होता है, जो ठीक तरह से काम नहीं कर पाता। कान के अंदर वेस्टिबुलर सिस्टम होता है, जो आंख के साथ काम करता है और मसल्स को बैलेंस करने की कोशिश करता है। जब इसका बैलेंस बिगड़ता है, तो कान से सुनाई देने वाली चीजें दिमाग तक ठीक तरह से नहीं पहुंच पाती हैं। ऐसे में व्यक्ति को चक्कर आने लगते हैं। जी मिचलने जैसी समस्या भी होने लगती है।
रिपोर्टर- सुमित गिरी
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |