
Dakhal News

कटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर स्टारर 'फोन भूत' इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म को लेकर सोशल माडिया पर दर्शक तो पॉजिटिव रिव्यू दे रहे हैं लेकिन इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ और ही कहानी कह रहा है। कुछ दर्शक ऐसे भी हैं जो फिल्म को सिनेमाघरों में देखने के बजाए इसकी ओटीटी रिलीज का वेट कर रहे हैं। अगर आप भी फोन भूत को बिंज वॉच करना चाहते हैं को तो खुशखबरी है, इससे जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है।
बता दें कि फोन भूत की ओटीटी रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है। प्लेटफॉर्म की बात करें तो ये अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। कटरीना कैफ की क फोन भूत के अलावा अमेजन प्राइम वीडियो ने एक्सेल एंटरटेनमेंट की चार फिल्मों के डिजिटल राइट्स खरीदे हैं। तो इसका किसी दूसरे प्लेटफार्म पर रिलीज होना नामुमकिन है।
सिनेमाघरों में फोन भूत के साथ दो और फिल्में रिलीज हुईं। सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की डबल एक्सेल, जाह्ववी कपूर की मिली ये दोनों ही कटरीना की फोन भूत से मात खा रही हैं। बॉक्स ऑफिस पर कटरीना की फिल्म ने पहले दिन 2 करोड़ के करीब का बिजनेस किया था।
कटरीना कैफ के वर्क फ्रंट की बात करें तो फोन भूत के अलावा उनके पास सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म अगले साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। उनके पास श्रीराम राघवन की 'मैरी क्रिसमस' भी है, जिसमें उनके साथ विजय सेतुपति होंगे। इसके अलावा वो फरहान अख्तर की 'जी ले जरा' की शूटिंग भी जल्द ही शुरू करेंगी।
रिपोर्टर- सुमित गिरी
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |