Dakhal News
21 January 202517 नवंबर से त्यागेंगी पारिवारिक संबंध सन्यास लिए पूरे होने वाले है तीस साल
अब से दीदी माँ कहलाएंगी मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती उमा भारती ने 1992 में अमरकंटक में सन्यास लिया था जिसे 17 नवंबर को पूरे 30 साल हो जायेंगे और 17 तारीख से वे अपने परिवार से मोह और अर्थ के बंधनो को त्याग देंगी अब उमा भारती ने ऐलान किया है कि वे अब से दीदी माँ कहलाएंगी।
उमा भारती के सन्यास को 17 नवम्बर को 30 साल पूरे हो जायेंगे जिसे लेकर उन्होंने अपने ट्विटर पर एक एक कर 17 ट्वीट किये हैं और परिवारजनों को सभी बंधनों से मुक्त करने और खुद के भी पारिवारिक बंधनों के मुँह और अर्थ से मुक्त होने की बात कही है उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया की कैसे उन्होंने अपने गुरु के किये गए 3 प्रश्नों के उत्तर देकर और खुद तीन प्रश्नों के उत्तर प्राप्त कर दीक्षा ग्रहण की उमा ने यह भी बताया की उनके गुरु ने उनके राजनीतिक जीवन को लेकर कहा की देश के लिए राजनीति करनी पड़ेगी राजनीति में मैं किसी भी पद पर रहूं, मुझे और मेरी जानकारी में सहयोगियों को रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार से दूर रहना होगा उमा ने ट्वीट में लिखा की उनके गुरु देव ने परिवार के सम्बन्ध कहा कि मैं परिवार से सम्बन्ध रख सकती हूं लेकिन करुणा , दया ,मोह या अर्थ नहीं रख सकती है।
Dakhal News
5 November 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|