
Dakhal News

शुक्रवार का दिन बॉक्स ऑफिस के लिए बेहद खास होता है। इस दिन सिनेमाघरों में कई नई फिल्में दस्तक देती हैं। हालांकि, इस बार का शुक्रवार फीका रहा। कटरीना कैफ की 'फोन भूत', जान्हवी कपूर की 'मिली' और सोनाक्षी सिन्हा की 'डबल एक्सएल' रिलीज होने के बावजूद दर्शक सिनेमाघरों की तरफ आकर्षित नहीं हुए। तीन नई और अलग-अलग जॉनर की फिल्मों के आने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर 'कांतारा' का राज कायम रहा। अब सवाल यह उठता है कि आखिर इन तीनों फिल्मों ने पहले दिन कितनी कमाई की?
जान्हवी कपूर की फिल्म 'मिली' को क्रिटिक्स द्वारा काफी अच्छे रिव्यूज दिए गए थे, जिसे देख यह माना जा रहा था कि फिल्म पहले दिन काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। शुरुआती आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर मात्र एक करोड़ रुपये की ही कमाई की। बता दें कि इस फिल्म में जाह्नवी कपूर के अलावा सनी कौशल, मनोज पहवा, हसलीन कौर और संजय सूरी जैसे स्टार्स हैं। यह मलयालम फिल्म 'हेलेन' का हिंदी रीमेक है, जो 2019 में रिलीज हुई थी।
बॉक्स ऑफिस पर सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की जोड़ी का जादू भी नहीं चल पाया। 15-20 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म पहले दिन एक करोड़ रुपये तक नहीं कमा पाई। शुरुआती आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने पहले दिन तकरीबन 65 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। यानी फिल्म ओपनिंग डे पर अपनी लागत का दस फीसदी तक नहीं कमा पाई।
शुक्रवार को रिलीज हुईं फिल्मों में से सबसे ज्यादा कमाई 'फोन भूत' की हुई। सोशल मीडिया पर आए रिएक्शंस की मानें तो दर्शकों को फिल्म में कटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर की जोड़ी काफी पसंद आ रही है। यही कारण है कि 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर तकरीबन दो करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है।
रिपोर्टर- सपना भाटी
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |