
Dakhal News

बॉलीवुड की उमराव जान यानी रेखा जहां भी जाती हैं, उस महफिल में चार चांद लगा देती हैं। रेखा की सादगी और खूबसूरती हर किसी की नजर उन तक खींच ही लाती है। अब अभिनेत्री हाल ही में हुए फिल्म मिली के स्क्रीनिंग पर पहुंचीं, जहां वह हमेशा की तरह काजीवरम साड़ी पहने हसीन लग रही थीं, लेकिन इस बार उनकी खूबसूरती से ज्यादा, एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर संग उनकी बॉन्डिंग ने लाइम लाइट बटोरी।
मिली के स्क्रीनिंग पर पहुंचते ही रेखा को पैपराजी के कैमरों ने घेर लिया। एक्ट्रेस ने भी बहुत प्यार के साथ उनके लिए कई सारी तस्वीरें क्लिक करवाईं। इस बीच सामने से जाह्नीव कपूर ने भी ईवेंट में एंट्री मारी। जाह्नवी को देखते ही रेखा उनकी तरफ मुड़ी और कुछ देर तक उन्हें एकटक निहारती रहीं। मानों वह जाह्नवी की नजर उतर रही हों। जैसी ही मिली एक्ट्रेस रेखा के पास आईं तो उन्होंने तुरंत जाह्नवी को गले लगा लिया और खूब लाड-दुलार किया।
कैमरे के सामने जाह्नवी को प्यार से पुचकारते हुए रेखा ने उन पर खूब प्यार लुटाया। दोनों की बॉन्डिंग बिल्कुल एक मां-बेटी वाली लग रही थी। स्क्रीनिंग से रेखा और जाह्नवी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
रिपोर्टर- सुमित गिरी
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |