मंत्री राजपूत ने पीएम आवास के तहत राशि डाली
मंत्री राजपूत ने पीएम आवास के तहत राशि डाली

सुरखी विधानसभा को पिछड़े से विकसित बनाया, राजपूत :सुरखी  में मेरा मन,मेरी आत्मा बसती है

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बिलहरा में सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास  हितग्राहियों के खाते में 10 करोड़ की राशि डाली इस दौरान उन्होंने कहा सुरखी विधानसभा क्षेत्र में 25 वर्ष पहले न तो सड़के थी , न बिजली और न ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल था जिसके कारण सुरखी विधानसभा क्षेत्र अविकसित और पिछड़ा हुआ था उन्होंने कहा मैं भी अपनी जीप में तसला और फावड़ा, गैंती लेकर चलता था लेकिन अब परिस्थितियां बदल गई है  राजपूत ने कहा सुरखी विधानसभा क्षेत्र में मेरा मन और मेरी आत्मा बसती है |

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा विधानसभा क्षेत्र में चारों तरफ विकास कार्य चल रहे हैं लेकिन अतीत के पन्ने पलटकर देखें तो  हमें विकास कार्यों का महत्व पता चलेगा राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में आज से 25 वर्ष पहले न तो सड़के थी , न ही बिजली और न ही हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल  थे जिसके कारण सुरखी विधानसभा क्षेत्र अविकसित  तथा पिछड़े हुए क्षेत्रों में गिना जाता था मैं भी अपनी जीप में तसला और फावड़ा, गैंती लेकर चलता था  कई जगहों पर जीप नहीं जा पाती थी तो सड़क की खुदाई कर आगे बढ़ते थे लेकिन अब सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में पक्की सड़कें, बच्चों के लिए स्कूल, हर घर में बिजली सहित शहर जैसी  व्यवस्थाएं आप सब के आशीर्वाद से मैंने जुटाई है  हमारा सुरखी अब विकासशील और  विकसित क्षेत्रों में शामिल हो गया है।  

राजपूत ने कहा विकास करने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति की आवश्यकता होती है भाजपा की विकास करने की नीति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण भारत में तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मेहनत से प्रदेश के हर गरीब का पक्का मकान बनने जा रहा है हमारे सुरखी विधानसभा क्षेत्र में हर पात्र हितग्राही का पक्का मकान होगा यह हमारा संकल्प है हितग्राही के खातों में 10 करोड़ रुपए की राशि डाल दी है जल्दी ही अपने सुंदर मकान का आप लोग काम लगाएं उन्होंने कहा क्षेत्र के विकास के लिए मैं दिन रात मेहनत करता हूं ताकि हमारा क्षेत्र भी शहरों की तरह सुख-सुविधा वाला क्षेत्र बन जाए।    

रिपोर्ट:- विनीत रिछारिया

Dakhal News 3 November 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.