Dakhal News
21 January 2025मां अमृतानंद मयी मठ की टीम कार्ययोजना तैयार करेगी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ दक्षिण भारत के दौरे पर पहुंचे जहां शिवराज ने कर्नाटक के कुलबर्ग पहुंचकर बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय सम्मेलन में भी शिरकत की शिवराज केरल के त्रिवेंद्रम में स्थित मां अमृता आनंदमयी मठ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए यहाँ उन्होंने अमृतानंदमयी अम्मा का आशीर्वाद लिया और उन्होंने अम्मा को मध्यप्रदेश आने का आमंत्रण दिया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केरल के कान्हा शांति वनम में सहज योग के कार्यक्रम में शामिल हुए कान्हा शांति वनम् को विश्व का सबसे बड़ा ध्यान केन्द्र माना जाता है इसके बाद उन्होंने कर्नाटक के कुलबर्ग पहुंचकर बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत की शाम को सीएम पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ केरल के त्रिवेंद्रम में स्थित मां अमृता आनंदमयी मठ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए जहां उन्होंने ने अमृतानंदमयी अम्मा का आशीर्वाद लिया इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा अम्मा के चरणों में मैं प्रणाम करता हूँ हमने साक्षात देवी माँ के तो दर्शन नहीं किये लेकिन ये भी माँ हैं अम्मा प्रेम की, दया की, करुणा की मूर्ति हैं वो सचमुच में अमृत हैं, जो लोगों को नया जीवन दे रही हैं सारे शास्त्रों का सार एक ही है कि आप हर इंसान में परमात्मा का दर्शन करें ... भगवान की पूजा अगर करना है तो गरीबों की सेवा कर लो हिमालय पर बैठ कर भगवान के लिए तपस्या कर लोगे, मंदिर में आरती गाओगे, तो मैं नहीं जानता कि भगवान मिलेगा कि नहीं मिलेगा लेकिन अगर गरीब की सेवा कर ली, तो उनकी आँखों में साक्षात भगवान दिखाई देगा अम्मा के हाथों आज सभी की सेवा हो रही है विधवाओं की सेवा के लिए उनके हाथ बढ़े अम्मा के प्रेम के संदेश को मैं मध्यप्रदेश में बाँटने का प्रयास करूंगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अम्मा से कहा सभी की इच्छा है और मेरी भी इच्छा है कि आप मध्यप्रदेश आओ और करुणा, दया और प्रेम का सागर बहाओ ... नर्मदा जी मध्यप्रदेश में बहती हैं लेकिन आपके प्रेम का जल हमें चाहिए ताकि हम बेहतर तरीके से जनता की सेवा करें सीएम ने कहा हमने बेटियों के साथ हो रहे भेदभाव को खत्म करने के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई थी, जिसमें बेटी को लखपति बनाया जाता है बेटी वरदान बने, बोझ न रहे, अब मध्यप्रदेश में 43 लाख लाड़ली लक्ष्मी हो गई हैं।
Dakhal News
31 October 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|