Dakhal News
कंगना रणौत को बॉलीवुड की 'क्वीन' कहा जाता है। उन्होंने एक से एक शानदार फिल्म में काम किया है और अभी भी वह अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। लेकिन यह भी सच है कि कंगना ने कई फ्लॉप फिल्में भी दी हैं। उनकी आखिरी फिल्म 'धाकड़' सिनेमाघरों में बुरी तरह फ्लॉप हुई थी, जिसके बाद कंगना रणौत की आलोचना भी हुई। लेकिन अब अभिनेत्री ने अपनी फिल्म के फ्लॉप होने पर सफाई दी है।
कंगना रणौत ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में 'धाकड़' की असफलता को स्वीकार किया है और माना है कि फिल्म में जरूरत से ज्यादा वेस्टर्न चीजें थीं जिस वजह से वह काम नहीं कर पाई। कंगना ने यह भी बताया कि आज के समय में लोग ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' और मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेल्वम' जैसी कल्चर से जुड़ी फिल्मों को क्यों पसंद कर रहे हैं? कंगना रणौत ने कहा, 'फिल्मों के प्रदर्शन के बारे में कई तरह के विश्लेषण हुए हैं। यदि आप हिट फिल्मों को देखते हैं, तो उन सभी की जड़ें भारतीय हैं। कांतारा को देखें। इन फिल्मों में भारत को माइक्रो लेवल पर दिखाया गया है। इन फिल्मों को भक्ति और आध्यात्म को जोड़ा गया है। पोन्नियिन सेलवन 1 भी चोलों के बारे में है।
इसके आगे कंगना रणौत ने बॉलीवुड की फ्लॉप हो रही तमाम फिल्मों पर भी बात की है और बताया है कि ऐसा क्यो हो रहा है। कंगना ने कहा, 'बॉलीवुड अपनी भारतीय संस्कृति से बहुत दूर चला गया है और उन्होंने पश्चिमी फिल्में बनाई हैं। पश्चिमी फिल्मों को बनाने की प्रवृत्ति के साथ, मुझे लगता है कि लोग खुद को फिल्म से जोड़ने में असमर्थ हैं। मेरी भी इस साल फिल्में नहीं चली हैं।'
कंगना रणौत के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री इन दिनों अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' में बिजी हैं, जो अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में कंगना 'इंदिरा गांधी' का किरदार निभाएंगी। इसके अलावा, कंगना के पास फिल्म 'तेजस' भी है। इस फिल्म में वह महिला इंडियन एयर फोर्स फायलट की किरदार में दिखेंगी।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |