
Dakhal News

कन्नड़ फिल्म कांतारा अपनी कहानी को लेकर काफी सुर्खियों में हैं, ये बॉक्स ऑफिस पर हर रोज नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए रिकॉर्ड बना रही है। अब जानकारी मिली है कि इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को दिवाली के मौके पर सद्गुरू के ईशा फाउंडेशन में स्पेशल स्क्रीनिंग की गई है।
ईशा फाउंडेशन में कांतारा की स्पेशल स्क्रीनिंग के बारे में जानकारी खुद ईशा फाउंडेशन ने ट्वीट कर दी है। योग फाउंडेशन ने अपने ट्वीट में ऋषभ शेट्टी और होंबले फिल्म का धन्यवाद करते हुए लिखा, हिट कन्नड़ फिल्म कांतारा बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है। होंबले फिल्म्स की टीम ने दीपोत्सव (दिवाली) के मौके पर ईशा योग केंद्र, कोयंबटूर में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई।
बता दें कि कांतारा ईशा फाउंडेशन में स्पेशल स्क्रीनिंग के तहत दिखाई जाने वाली दूसरी फिल्म बन गई है। इससे पहले योग केंद्र में कंगना रनोट की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म मणिकर्णिका को दिखाया गया था।
आपको बता दें कि 30 सितंबर को कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई इस फिल्म का जादू देश के हर हिस्से में लोगों के सिर चढ़कर बोल कर रहा है। फिल्म बीते शुक्रवार को रिलीज के चौथे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है, लेकिन फिल्म का खुमार दिलो-दिमाग से उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है। ये फिल्म रॉकी भाई की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 को पीछे छोड़ती हुई कन्नड़ भाषा की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |