
Dakhal News

गोद भराई के लिए थाने को गुब्बारों और फूलों से सजाया, थाने के पूरे स्टाफ ने निभाया मायके पक्ष की जिम्मेदारी
भोपाल में एक महिला एसआई ने चाइल्ड लीव मांगी तो थाने को फूलों और गुब्बारों से सजा दिया गया महिला एसआई को लीव पर भेजने से पहले उनकी गोद भराई की रस्म निभाई गई इस मौके पर पूरे स्टाफ ने खुशियां मनाई गोदभराई रस्म में थाने के पूरे स्टाफ ने मायके की जिम्मेदारी निभाई
चाइल्ड लीव में जाने से पहले महिला एसआई की गोदभराई की रस्म थाने में पहली बार निभाई गई पूरे थाने को फूलों और गुब्बारे से सजाया गया था दरअसल SI करिश्मा राजावत ग्वालियर की रहने वाली हैं उनकी प्रेगनेंसी का यह 8वां महीना है इस माह में गर्भवती महिला किसी भी तरह की यात्रा नहीं करती है ऐसे में करिश्मा ने TI अंजना धुर्वे को चाइल्ड लीव का आवेदन दिया था उन्होंने इसे मंजूरी दी और महिला थाने में गोद भराई रस्म भी करा दी तकरीबन एक घंटे चले कार्यक्रम में पूरा स्टाफ करिश्मा का मायका बन गया SI अंजना रघुवंशी ने मां बनकर उसकी गोद भराई की रस्म की आरक्षक प्रदीप शर्मा ने भाई बनकर फलों से गोद भरकर रस्म पूरी की स्टाफ में शामिल 25 महिला कर्मचारियों ने बहन, सहेली और अन्य रिश्तेदार की भूमिका निभाई 13 पुरुषों ने मायके वाले बनकर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई इस मौके पर SI करिश्मा ने कहा कि वे कुछ पल के लिए थाने को भूल गई थीं उन्हें लगा कि वे मायके में हैं थाने में उनका शानदार वेलकम हुआ TI अंजना धुर्वे ने हाथ पकड़कर वैसे ही प्रवेश कराया है, जैसे मायके में बहनें कराती हैं गाने की धुन के साथ माहौल को और संजीदा बना दिया गया था
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |