Patrakar Priyanshi Chaturvedi
हरकत करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
छतरपुर शहर के मेला जलविहार में अश्लील डांस का मामला ठंडा नहीं हुआ था कि राई नृत्य में डांसर के साथ नगर पालिका कर्मी के छेड़छाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है नगर पालिका कर्मी कुछ समझाने और कहने के बहाने महिला डांसर के साथ छेड़छाड़ करता दिखाई दे है।
बुंदेलखंड के प्रख्यात और पारंपरिक राई नृत्य के दौरान नगरपालिका के भरे मंच पर एक नगर पालिका कर्मी मुकेश श्रीवास ने नृत्य करने आई नृत्यांगना से छेड़छाड़ कर दी छेड़छाड़ पर असहज महिला ने नगर पालिका कर्मी को अपने से दूर कर दिया वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है किस तरह नगर पालिका कर्मी महिला डांसर के करीब आकर उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश करता है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इससे पहले भी मेला जलविहार में अश्लील डांस का मामला सामने आया है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |