
Dakhal News

सरदार उधम सिंह के बाद अब विक्की कौशल फील्ड मार्शल सैम बहादुर की जिंदगी की कहानी को बड़े परदे पर उतारते नजर आएंगे। वह अपनी इस मूवी को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा में हैं। विक्की इस फिल्म की काफी समय से शूटिंग कर रहे थे और अब उन्होंने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है और इस बात की जानकारी मसान एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर फैंस को दी। उन्होंने फर्स्ट शेड्यूल के खत्म होने के बाद पूरी कास्ट क्रू और अपनी डायरेक्टर मेघना गुलजार के साथ कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की।
विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ समय पहले ही फिल्म के सेट से कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं। पहली फोटो में जहां राजी एक्टर अपनी डायरेक्टर मेघना गुलजार के साथ सनसेट का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं और उन्होंने सैम बहादुर के नाम की हुडी पहनी हुई है, तो वही दूसरी तस्वीर में वह अपनी कास्ट और क्रू के साथ पोज कर रहे हैं। अन्य फोटो में विक्की कौशल पहला शेड्यूल रैपअप के बाद केक काटकर पूरी टीम के साथ उसे सेलिब्रेट कर रहे हैं। शूटिंग सेट से इन तस्वीरों के साथ-साथ विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर की, इस वीडियो में मेघना गुलजार जैसे ही कहती हैं कि हमने फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया है, वैसे ही विक्की के चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान आ गई।
सैम बहादुर' की टीम के साथ यादगार तस्वीरें शेयर करने के साथ ही विक्की कौशल ने कैप्शन में लिखा, ' दो महीने से ज्यादा लगातार काम पांच अलग-अलग शहरों में काम करने के बाद, हमने द बहादुर का फाइनली शेड्यूल खत्म कर लिया है। लेकिन अभी भी कुछ शहर और कुछ महीने बाकी हैं। तुमसे जल्द ही मिलते हैं टीम और सैम बहादुर के अपने इस सफर को जारी रखते हैं। विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' के सेट से ये फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस प्यार लुटाने के साथ ही कमेंट बॉक्स में ये भी बता रहे हैं कि वह ये फिल्म देखने के लिए कितने एक्साइटेड हैं। फिल्म में विक्की कौशल के साथ पहली बार फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा नजर आएंगे।
साल 2021 में केवल एक फिल्म में नजर आए विक्की कौशल के पास साल 2022 और 2023 में कई बड़े प्रोजेक्ट हैं। सैम बहादुर की बायोपिक के अलावा वह फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा', 'द ग्रेट इंडियन फैमिली', 'डंकी' में नजर आएंगे। इसके अलावा एक्टर लक्ष्मण उतेरकर की अनटाइटल फिल्म में सारा अली खान के साथ रोमांस करते दिखेंगे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |