
Dakhal News

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना,रकुल प्रीत सिंह और सेफली शाह की नई फिल्म ''डॉक्टर जी (Doctor G)'' को रिलीज हुए 4 दिन हुए है । यहाँ फिल्म को लेकर पब्लिक का रिएक्शन कुछ खास नहीं है । यहाँ फिल्म पिछले 4 दिनों में काफी फीकी साबित हुई है । ट्रेड एनालिस्टोंके मुताबिक आयुष्मान की यह मूवी की कमाई 4 दिनों में लगभग 50 प्रतिशत से ज़ादा गिरावट हुई है । मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह मूवी चौथे दिन में 3 करोड़ की कमाई हुई है।यह मूवी रिलीज़ होने से अभी तक लगभग 18.03 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ है । यह फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 3.87 करोड़ हुआ था । यह मूवी समाज में नए मुद्दे को ले कर हाजिर हुई है। इस फिल्म में मेल गायनेकोलॉजिस्टके सामने आने वाली चुनौतियां के बारे में और लोगो की मानसिकता के बारे में बताया गया है । इस मूवी में सेफली शाह आयुष्मान की मेंटोर की भूमिका अदा कर रही है, और एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह सीनियर बन कर खूब छायी हुई है । निर्देशक अनुभति कश्यप की मूवी का बजट लगभग 35 करोड़ रूपए है। लेकिन बीते 4 दिनों में यह फिल्म उतनी असरदार साबित नहीं रही ।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |