
Dakhal News

RNTU ने किया “लाल बहादुर शास्त्री मृत्यु या हत्या” का विमोचन
भोपाल में रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की पुस्तक “लाल बहादुर शास्त्री मृत्यु या हत्या” का विमोचन किया ...इस मौके पर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के साथ रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे मौजूद रहे किताब को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि देश को नहीं पता है कि लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु दो बार हुई है इस दौरान उन्होंने अपने विचार भी रखे |
फिल्म निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की लिखी हुई 'हू किल्ड शास्त्री' के हिंदी अनुवाद 'लाल बहादुर शास्त्री मृत्यु या हत्या' पुस्तक का भव्य विमोचन हुआ कार्यक्रम में मप्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग बतौर मुख्य अतिथि और रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे बतौर अध्यक्ष उपस्थित रहे इस दौरान विश्वास सारंग ने सम्बोधित करते हुए कहा कि विवेक रंजन अग्निहोत्री जी को बधाई देता हूं कि उन्होंने तथ्यों को सामने लाने का अथक प्रयास किया है कार्यक्रम में आईसेक्ट के निर्देशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी, रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, सहित शहर के गणमान्य नागरिक और विद्यार्थी उपस्थित रहे |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |