मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्राम वासी

बारिश में घरों में कैद हो जाते हैं  ग्रामीण ,कलेक्टर के नाम सौंपा चेतावनी भरा ज्ञापन

आज भी  कई गांव ऐसे हैं जहां के वाशिंदे समस्याओं से जकड़े हुए हैं यहां सड़क,पानी,बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं तक नहीं पहुंच सकी हैं बरसात के मौसम में चार महीने ग्रामीण घरों में कैद हो जाते हैं और किसी ज़रूरी काम ले लिए जान जोखिम में डालकर नदी पार करनी पड़ती है जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने तहसीलदार और थाना प्रभारी को  कलेक्टर के नाम चेतावनी भरा ज्ञापन  सौंपा और कहा कि अगर 30 दिनों के अंदर पुल की समस्या का निराकरण नहीं होता है तो  वह बड़ा  आंदोलन और चक्का जाम करने पर मजबूर होंगे |

आज़ादी के 75 साल बाद भी यह गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित है सतना जिले के संग्रामटोला गांव के लोगों  को सुलभ जीवनयापन के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं हैं उन्हें मताधिकार तो मिला है लेकिन इसका फायदा चुनाव लड़ने वालों तक सीमित है चुनाव जीतने के बाद सरपंच से लेकर विधायक-सांसदों को इस गांव की बेहतरी के लिए समय नहीं मिला आजादी के बाद से ही उपेक्षा का दंश इस गांव के लोग भोगते आ रहे हैं ग्रामीणों के अनुसार इस गांव से शहर की ओर जाने के लिए पक्का मार्ग भी नहीं निर्मित हो पाया है इसके अलावा उनका जीवन नर्क समान है यदि किसी घर में कोई बीमार पड़ जाए तो यहां पर एंबुलेंस आदि का आना नामुमकिन हैग्रामीण ही अपने बीमार स्वजन को चारपाई पर लेटा कर उसे कांधे पर रखकर शहर की ओर भागते हैं

ग्रामीणों  के अनुसार देश की आजादी को भले ही 75 साल से अधिक का वक्त हो गया हो लेकिन उन्हें इसका कोई फायदा नहीं मिला है वे आज भी समस्या रूपी गुलामी में जीने को विवश हैं आलम यह है कि ग्रामीणों ने नेताओं से लेकर अधिकारियों को अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराया  लेकिन आज तक  समस्याओं का   निराकरण नहीं हो पाया और पुल  की  समस्या की स्थिति जस की तस बनी हुई है |

 

Dakhal News 16 October 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.