Patrakar Priyanshi Chaturvedi
कविताओं का लोगों ने जमकर मजा लिया
भोपाल में उन्मुक्त गगन एजुकेशन और वेलफेयर सोसायटी ने दीपोत्सव कवि सम्मेलन का आयोजन किया आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर दखल न्यूज़ के मुख्य सम्पादक अनुराग उपाध्याय शामिल हुए इस दौरान प्रदेश भर से आये युवा कवियों ने अपनी कविताओं से समां बांध दिया |
उन्मुक्त गगन एजुकेशन और वेलफेयर सोसायटी ने उन्मुक्त दीपोत्सव कवि सम्मेलन का आयोजन किया आयोजन में युवा कवियों ने अपनी कविताएं सुनाईं देश प्रेम से ओतप्रोत और समाज से जुड़ी समस्याओं की कविताओं ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया वहीं मोहब्बत और प्यार की कविताओं का लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया इस मौके पर समाज और राजनीति पर भी कटाक्ष करने से नहीं चुके कवि कई मुद्दों पर युवा कवियों ने सबका ध्यान खींचा मंच का संचालन युवा कवि आनंद कुमार ने किया |
इस मौके पर दखल न्यूज़ के मुख्य संपादक अनुराग उपाध्याय ने कहा कि इन कवियों में से कुछ आने वाले समय में हमें राष्ट्रीय स्तर पर नजर आयेंगे इन कवियों में वो प्रतिभा है जिसकी आज समाज को आवश्यकता है कवी सम्मलेन के आयोजक ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि कवि सम्मेलन का उद्देश्य नए और उभरते हुए कवियों को मौका देना है |
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |