
Dakhal News

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' में जबरदस्त सस्पेंस था और हर बार जैसे ही लगता कि अब सच्चाई सामने आएगी तो फिर एक नया पत्ता खुलता। यही वजह थी कि इस फिल्म ने लोगों को अपनी सीट से बांधे रखा। शानदार अभिनय और ढेर सारे सस्पेंस से भरी यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी। ऐसे में इसके दूसरे भाग की घोषणा के बाद से ही अब फैंस को बेसब्री से इसका इंतजार है। हाल ही में मेकर्स ने दर्शकों के उत्सुकता को देखते हुए फिल्म का रीकॉल टीजर जारी किया था और अब इसका ट्रेलर भी रिलीज होने वाला है।
सच पेड़ के बीज की तरह होता है। जितना भी चाह दफना लो, वो एक दिन बाहर आ ही जाता है, यानी दृश्यम में जहां से कहानी खत्म हुई थी, अब वहीं से दूसरा भाग शुरू होगा। जानकारी के मुताबिक, 'दृश्यम 2' में मीरा देशमुख यानी तब्बू के बेटे बने सैम के लापता होने की केस की जांच को दोबारा से शुरू किया जाएगा। इसी के साथ एक बार फिर से विजय सलगांवकर डर, क्राइम और पुलिस इन्वेस्टिगेशन के बीच अपने परिवार को बचाने की जद्दोजहद करता दिखेगा, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि इस बार वह सच को छुपाने में कामयाब होता है या नहीं।
वायकॉम 18 स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत और गुल गुलशन कुमार, टी-सीरीज़ और पैनोरमा स्टूडियो, भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित दृश्यम 2 का ट्रेलर कल यानी 17 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा तो फिर तैयार रहिए एक बार फिर से परत दर परत सच्चाई की तह जाने के लिए।
फिल्म की बात करें तो बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की इस फिल्म का पहला भाग साल 2015 में रिलीज हुआ था। फिल्म का निर्देशन निशिकांत कामत ने किया था। पहले भाग फिल्म में अजय के अलावा श्रिया सरन, तब्बू, इशिता दत्ता नजर आई थीं। फिल्म 'दृश्यम 2' में जहां कुछ नए किरदारों की एंट्री हुई है तो वहीं पुराने चेहरे भी नजर आएंगे। बता दें कि फिल्म 'दृश्यम 2' 18 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |