
Dakhal News

जन - जन को सुख शांति देना अनुभूति सभागार का उद्देश्य
चार ब्रह्मकुमारीज लेंगी शपथ ,जीवन में आंतरिक सुख जरूरी
भोपाल स्थित सुख शांति भवन ब्रह्मकुमारीज मेडिटेशन रिट्रीट सेंटर में विशाल अनुभूति सभागार बनाया गया गया है जिसका उद्घाटन रविबार को किया जायेगा इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहेंगे इसके साथ कार्यक्रम की अध्यक्षा होंगी राजयोगिनी बीके जयंती दीदी सभी के मन को सुख और शांति देना इस ऑडिटोरियम बनाने का लक्ष्य है इस मौके पर चार ब्रह्माकुमारी शपथ भी लेंगी ।
भोपाल के नीलबड़ स्थित सुख शांति भवन ब्रह्मकुमारीज मेडिटेशन रिट्रीट सेंटर में सभागार बनाया गया है जिसका नाम अनुभूति सभागार रखा गया है सुख शांति की अनुभूति करना इस सभागार का उद्देश्य है सभागार का भव्य उद्घाटन रविबार को किया जायेगा। भारत के मध्य प्रान्त का यह सबसे पहला विशाल रूफटॉप ऑडिटोरियम है। इसमें करीब 750 लोगों के बैठने की व्यवस्था है इसके साथ सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाओं से यह लैस है सभागार के भव्य शुभारंभ में मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम शिवराज , अध्यक्ष के तौर राजयोगिनी बीके जयंती दीदी और विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम मौजूद रहेंगे यह सभागार जन सेवा के लिए मील का पत्थर साबित होगा । इस अवसर पर बीके डॉक्टर प्रियंका , बीके डॉक्टर देवयानी , बीके ममता और बीके सुनीता ब्रह्मकुमारीज की शपथ लेंगी ।
इस दौरान जर्मनी की रहने वाली ब्रह्माकुमारी गुटरविन ने बताया की ब्रह्माकुमारी बनने के बाद उन्हें सुख और शांति का अनुभव मिला है । आंतरिक सुख के लिए मेडिटेशन जरूरी होता है और यह मेडिटेशन सुख शांति देता है। इस दौरान उन्होंने भोपाल शहर की सराहना की वहीं लंदन से आई ब्रह्माकुमारी जसवंती दीदी ने बताया कि उनको ब्रह्माकुमारी से जुड़े कई वर्ष हो गए है वे कनाडा , लन्दन , कई अरब कंट्री में रही है।जहां ब्रह्माकुमारी की संस्थाने हैं ।
उन्होंने बताया की जीवन में सुख शांति तभी मिलती है जब मन शांत रहता है मन की शान्ति के लिए मेडिटेशन जरूरी है और भौतिकता से दूर रहना जरूरी है।सुख शांति भवन की संचालिका बीके नीता दीदी ने कहा कि इस सभागार के उद्धघाटन में देश ही नहीं विदेश के लोग भी आ रहे हैं इसके साथ ही श्रीमद भगवत गीता पर आधारित कार्यक्रम गीता वृतांत की पुनरावृत्ति हो रही है का आयोजन होगा।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |