शिवराज बोले रबी के लिए पर्याप्त खाद उपलब्ध है
शिवराज बोले रबी के लिए पर्याप्त खाद उपलब्ध है

 

पानी से खराब हुई फसलों का सर्वे हो कर मुआवजा

फसल बीमा योजना का भी लाभ दिलाया जाएगा

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किसानों से कहा है वे किसी अफवाह पर ध्यान न दें । रबी की बोवनी के लिए खाद की पर्याप्त उपलब्धता है, खाद की कोई कमी नहीं है । मुख्यमंत्री ने कहा जहाँ बारिश से फसलें खराब हुई हैं  वहां फसलों का सर्वे हो रहा है सर्वे होगा और क्षति के आकलन के आधार पर राहत की राशि दी जाएगी और फसल बीमा योजना का भी लाभ दिलाया जाएगा ।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किसानों से कहा आप सभी अभी रबी की बोवनी की तैयारियों में लगे हुए हैं, रबी की बोवनी के लिए खाद की पर्याप्त उपलब्धता है, खाद की कोई कमी नहीं है ।यूरिया, डीएपी, पोटास, एनपी के कॉम्प्लेक्स और एसएसपी सभी तरह खाद हमारे पास उपलब्ध है । इसलिए अफवाहों पर ध्यान न दें जितनी जरूरत हो उतना खाद आप उठाना 

 

उन्होंने कहा मैं खाद की आपूर्ति की निरंतर मॉनिटरिंग कर रहा हूं। हम  किसी भी हालत में आपको खाद की कमी नहीं आने देंगे ।अगर कोई गड़बड़ करें ज्यादा पैसे में खाद दे तो मैं आपसे निवेदन कर रहा हूं ।आपको दिक्कत हो या कहीं से कोई गड़बड़ की खबर आए तो आप 0755-2678403 इस पर जरूर सूचना देना सूचना देते ही आपकी परेशानी भी हम दूर करेंगे ।अगर किसी ने कोई गड़बड़ की तो कठोरतम कार्रवाई की जाएगी ।

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा असमय वृष्टि के कारण, कई जगह खरीफ की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है । मैं किसान की तकलीफ और कष्ट जानता हूं आने के पहले अगर फसल खराब होती है तो केवल फसल खराब नहीं होती बच्चों का भविष्य बर्बाद होता है इसलिए मैंने निर्देश दे दिए हैं, जहां फसल को नुकसान हुआ है। वहां फसलों का सर्वे हो रहा है सर्वे होगा और क्षति के आकलन के आधार पर राहत की राशि दी जाएगी और

फसल बीमा योजना का भी लाभ दिलाया जाएगा ।

 

 

 

Dakhal News 15 October 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.