Patrakar Priyanshi Chaturvedi
सावधानी से वाहन उपयोग का दिया सन्देश
सिंगरोली में सड़क सुरक्षा और नशा मुक्ति अभियान के तहत जिले के कलेक्टर - एसपी सड़क पर उतरे जहां शहर में पैदल मार्च कर हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने और नशा करके वाहन न चलाने का संदेश दिया इस दौरान रैली में समाजसेवी और व्यापारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
सिंगरौली में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के दिशा निर्देशन में जिले भर में सड़क सुरक्षा और नशा मुक्ति" अभियान के तहत रैली निकाली गई इस रैली के माध्यम से कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने लोगों से कहा कि चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें और मोटरसाइकिल से चले तो हेलमेट लगाकर जरूर चले वहीं कलेक्टर और एसपी ने कहा कि किसी प्रकार का नशा करके वाहन न चलाये इस बात को लेकर के जिले के कलेक्टर राजीव रंजन मीणा , नगर निगम आयुक्त पवन सिंह ,पुलिस कर्मचारी, सहित शहर के व्यापारियों ने सड़क पर पैदल चलकर यह सराहनीय संदेश दिया।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |