विवादों के बीच अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 'थैंक गॉड'
विवादों के बीच अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने

 

अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म 'थैंक गॉड' का पहला ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही विवादों से घिर गया था। फिल्म के मेकर्स पर कायस्थ समाज की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा था, जिसके बाद कई शहरों में इस फिल्म के खिलाफ न सिर्फ प्रदर्शन हुआ था, बल्कि इसके साथ ही अजय देवगन और सिद्धार्थ की फिल्म को बैन करने की मांग भी उठी थी। अब हाल ही में फिल्म का नया दिवाली ट्रेलर रिलीज किया गया है। इस ट्रेलर में अजय देवगन पौराणिक अवतार में और संस्कृत का श्लोक बोलते हुए नजर आ रहे हैं। इस बार जो थैंक गॉड का जो दिवाली ट्रेलर रिलीज किया गया है वह काफी इंटरेस्टिंग है। इस ट्रेलर में चित्रगुप्त की भूमिका निभाने वाले अजय देवगन बिलकुल मुकुट लगाए, धोती पहने हुए बिलकुल पौराणिक अवतार में हैं, तो वही सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक्सीडेंट होने के बाद हॉस्पिटल में हैं। लेकिन वह खुद को यमलोक में पाते हैं। अजय देवगन उन्हें वत्स कहकर पुकारते हैं और संस्कृत में एक श्लोक बोलते हैं, जिसके बाद सिद्धार्थ कन्फ्यूज हो जाते हैं और उन्हें बताते हैं कि उन्हें संस्कृत नहीं आती, जिसके बाद अजय देवगन मॉडर्न अवतार में आकर उन्हें कहते हैं कि इसलिए हम लोग इस तरह से रहते हैं। जिसके बाद दोनों के बीच कॉमेडी सीन फिल्माए गए हैं। 

अजय देवगन से जब सिद्धार्थ ये पूछते हैं कि आप मॉडर्न अवतार में क्यूं हैं, तो एक्टर उन्हें कहते हैं कि तुम अमेजन प्राइम के जमाने में...जिसके बाद अजय देवगन उनके साथ एक गेम खेलते हैं और उन्हें उनके पाप और पुण्य गिनवाते हुए कहते हैं कि ये तुम्हारे ही कर्म है जो तुम्हें यहां तक लेकर आए हैं। इस ट्रेलर में अजय और सिद्धार्थ के बीच की जुगलबंदी काफी अच्छी है। ट्रेलर के अंत में अजय देवगन एक मैसेज देते हुए कहते हैं कि एक जोक सुनाता हूं, जिसे सुनकर सिद्धार्थ गुस्सा हो जाते हैं। अजय देवगन ने इस ट्रेलर के साथ ही ये क्लियर कर दिया कि फिल्म थिएटर में रिलीज होने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी।

 

Dakhal News 13 October 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.