
Dakhal News

देशभर में 13 सितंबर को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन सभी सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जला उपवास रखती हैं और रात को चांद देखने के बाद ही व्रत खोलती हैं। करवा चौथ की हलचल बॉलीवुड गलियारों में भी खूब देखने को मिलती है। शिल्पा शेट्टी से लेकर अनुष्का शर्मा समेत कई एक्ट्रेस अपने पति के लिए यह व्रक रखती हैं। वहीं इस साल बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेज हैं जिनका शादी के बाद पहला करवा चौथ व्रत होगा। आइए बताते हैं आपको इन एक्ट्रेसेज के नाम।
इस लिस्ट में सबसे पहले कटरीना कैफ का नाम शामिल है। कैट ने 9 दिसंबर साल 2021 को विक्की कौशल संग सात फेरे लिए थे। ऐसे में अब एक्ट्रेस अपना पहला करवा चौथ का व्रत रखने के लिए तैयार है। बता दें विक्की पंजाबी फैमिली से तालुक रखते हैं जहां इस व्रत को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। वहीं इस लिस्ट में दूसरा नाम फेमस एक्ट्रेस आलिया भट्ट का शामिल है। एक्ट्रेस ने इसी साल 14 अप्रैल को रणबीर कपूर से शादी रचाई थी। ऐसे में उनका यह पहला करवा चौथ बेहद खास होने वाला है। बता दें आलिया जल्द मां बनने वाली है।
बीते साल दिसंबर में विक्की जैन संग शादी के बाद अंकिता लोखंडे अक्सर बहू वाले किरदार में नजर आती है। एक्ट्रेस अपने हर त्योहार को बड़ी ही धूमधाम से सेलिब्रेट करती नजर आती है। इसी बीच खबरें है कि अंकिता अपना पहला करवा चौथ बेहद शानदार तरीके से मनाने वाली है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |