
Dakhal News

साउथ सिनेमा की सुपरस्टार एक्ट्रेस नयनतारा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और डायरेक्टर विग्नेश शिवन संग इसी साल जून में शादी की थी। दोनों के वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थी। शादी के चार महीने बाद 10 अक्टूबर को दोनों ने जुड़वां बच्चों के माता-पिता बनने की जानकारी अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दी। आपको बता दें कि नयनतारा और विग्नेश सरोगेसी की मदद से माता-पिता बने हैं, ऐसे में अब सरोगेसी के नियमों पर सवाल खड़े हो गए है, जिसके बाद तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग ने इस चीज की जांच करने की बात कही है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नयनतारा और विग्नेश के ट्विन्स बेबी की घोषणा के बाद एक पत्रकार ने तमिलनाडु सरकार के स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यम से एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ये सवाल पूछा कि क्या एक्ट्रेस नयनतारा और विग्नेश शिवन ने सरोगेसी के सभी नियमों का पालन किया है। दरअसल ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि इस कपल ने सरोगेट मां का इस्तेमाल किया है। रिपोर्टर की इस बात का जवाब देते हुए तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, 'नियमों के अनुसार, 21 से लेकर 36 साल की उम्र के अन्दर ही आप अपने अंडे डोनेट कर सकते हैं। हमारा मानना है कि यह उसी तरह से हो सकता था। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशक इस चीज की जांच करेंगे और इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि ये नियम के अनुसार ही किया गया था'।
10 अक्टूबर को नयनतारा और विग्नेश शिवन ने इंस्टाग्राम पर अपने जुड़वां बच्चों की कई तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में जहां नयनतारा और विग्नेश अपने बच्चों के पैरों को चूम रहे हैं, तो वही दूसरी तस्वीर में वह अपने बच्चों के नन्हे-नन्हे पैर दिखा रहे हैं। अन्य तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है, जिसमें नयनतारा अपने दोनों बच्चों के पैरों के आसपास बैठी हुई है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए विग्नेश ने कैप्शन में लिखा, 'नयन और मैं अम्मा-अप्पा बन गए हैं। हमारे घर में दो बेबी बॉय का जन्म हुआ है। हमारी सभी प्रार्थनाएं, हमारे पूर्वजों के आशीर्वाद और सभी अच्छे भावों को मिलाकर, हमारे लिए 2 धन्य बच्चों के रूप में साथ आए हैं। हमें हमारे उयिर और उलगाम के लिए आपका ढेर सारा आशीर्वाद चाहिए। अब जिंदगी और भी खूबसूरत लग रही है'।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |