सीएम की पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक

नशा मुक्ति अभियान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश,कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों-कर्मचारियों का होगा सम्मान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डीजीपी सहित प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षक और पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक की उन्होंने नशा मुक्त अभियान की समीक्षा बैठक की और नशा मुक्ति अभियान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए वहीं डीजीपी सुधीर सक्सेना ने पुलिस कार्रवाई की जानकारी दी  

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत  लगातार चल रही पुलिस कार्यवाही की जानकारी ली और  आवश्यक दिशा निर्देश दिए आपको बता दें मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद  प्रदेश के सभी जिलों में नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत पुलिस विभाग की कार्रवाई कर रहा है समीक्षा बैठक में डीजीपी सुधीर सक्सेना ने अभियान और करवाई की जानकारी दी  यह कार्रवाई  नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस एक्ट  के अंतर्गत की जा रही है  पुलिस कार्रवाई में मादक पदार्थों के साथ अवैध शराब को भी जब्त किया गया है सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वालों शराब पीकर गाड़ी चलाने वालो ,सिगरेट एंड टोबैको प्रोहिबिशन एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है इसके साथ ही  अवैध मादक पदार्थ (ड्रग्स) का नशा करने वाले स्थानों की चेकिंग हो रही है डीजीपी ने बताया  नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम में हम लोगों ने ड्रग्स और बाकी नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जड़ों पर प्रहार करने का फैसला किया और महाअभियान शुरू किया है पाल, इंदौर, ग्वालियर, रीवा में एक दो जगह शिकायत थी  सभी जगह कार्रवाई करते हुए हुक्का बार को पूरी तरह बंद कर दिया गया है।

सीएम ने कहा  मैं आपको बहुत-बहुत बधाई देता हूं निर्विघ्न सारे त्योहार संपन्न हुए हैं आपने बहुत कर्तव्यनिष्ठा, सूझबूझ और समझदारी से काम संपन्न किया  हुक्का बार और लाउंज पूरी तरह से बंद हो गए हैं  सीएम ने कहा हमको इस अभियान में बेहतर काम करने वालों को मध्य प्रदेश दिवस पर

सम्मानित करना है कर्तव्यनिष्ठ, सम्मानित अधिकारियों-कर्मचारियों को, आरक्षक भी अच्छा काम कर रहा है तो उसको भी गले लगाना है और सम्मानित करना है। 

 

Dakhal News 10 October 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.