Dakhal News
21 January 2025सड़कों पर मर रहे वन्य जीव , वन विभाग गहरी नींद में, सूचना के बाद भी नहीं पहुंच रहा वन विभाग का अमला
कटनी में लगातार वन्य जीवों की कई वजहों से मौत हो रही है लेकिन वन विभाग सुरक्षा के माकूल इंतजाम करने में विफल रहा है ऐसे ही एक घटना मे राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में एक अज्ञात वाहन ने क्षेत्र से विलुप्त हो चुके वन्य प्राणी गोह को कुचल दिया हद तो तब हो गई जब सूचना देने के बाद भी वन अमला मौके पर नहीं पहुंचा लगातार वन्य प्राणियों की अलग-अलग वजहों से जान जा रही है इसके बावजूद भी वन विभाग की नींद नहीं खुल रही घटना बड़वारा वन परिक्षेत्र के धनवारा ग्राम के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 43 की है जहां एक अज्ञात वाहन ने क्षेत्र से विलुप्त हो चुके वन्य प्राणी गोह को कुचल दिया घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग को दी लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी वन विभाग का कोई भी अधिकारी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा।
और वन्य प्राणी का शव वाहनों की धमाचौकड़ी के बीच छिन्न-भिन्न हो गया वही भगनवारा ग्राम के शंकर घाट नदी में ग्रामीणों को जंगली सूअर का शव पानी के भीतर नजर आया जिसकी जानकारी सरपंच मुन्नी बाई असाटी ने वन विभाग के अधिकारियों दी सूचना के तकरीबन तीन घंटे बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची मामले पर बड़वारा वन परिक्षेत्र डिप्टी रेंजर करण सिंह ने इन्हें छोटी मोटी एवं घटना बताया और मीडिया से जानकारी छुपाने को कहा है।
Dakhal News
9 October 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|