
Dakhal News

कई जगह ड्रग्स की सूचना, युवाओं को नशे से बचाना है को रिवॉर्ड देने की स्कीम ,हुक्का लाउंज बंद दुराचारियों अपराधियों को तबाह करना है ,छोड़ना नहीं करप्शन के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाए
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की और कहा नशे के अवैध कारोबार को पूरी तरह से ध्वस्त करना है उन्होंने कहा स्कूल, कॉलेज के आसपास, छोटी छोटी दुकानों पर ड्रग्स की शिकायत मिली है यह हमारी युवा पीढ़ी को खोखला करने का षड्यंत्र है इससे हमें युवा पीढ़ी को बचाना है।
नशे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि युवाओं को नशे से बचाना उन्होंने कहा कॉलेज स्कूल के पास दुकानों में ड्रग्स की सूचना है उन्होंने कहा इनफॉर्मर सक्रिय कीजिये ये अभिशाप पूरी तरह से समाप्त करना है इसकी मैं लगातार समीक्षा करूंगा इनको संरक्षण देने वाले कौन है इनके तार कहाँ जुड़े हैं जरूरत पड़ने पर इंटेलिजेंस का भी प्रयोग करें उन्होंने कहा ये अक्षम्य है पहले चरण में अभियान चलाए एक से ज्यादा राज्यों से भी तार जुड़े हो सकते हैं दूसरे चरण में कार्रवाई के बाद भी किसी जिले में ड्रग्स का, अवैध शराब की बिकवाली होगी तो सहन नहीं किया जाएगा आरोपी पकड़े नहीं जाने पर SP , थानेदार और ऊपर के अधिकारी जिम्मेदार होंगे उन पर एक्शन लेंगे हुक्का लाउंज कई तरह की ऐसी गतिविधियों कर रहे हैं जो बच्चों को गलत दिशा में ले जा रहे हैं हुक्का लाउंज के नाम पर कुछ भी गड़बड़ हो, ये हम होने नहीं देंगे कहीं हुक्का लाउंज न चले, तत्काल बंद हों।
शिवराज सिंह ने कहा इनफॉर्मर को रिवॉर्ड देने की स्कीम हम शुरू कर रहे हैं उन्हें इनाम देंगे शराब पीकर ग़दर करना, दूसरों की जिंदगी को असुरक्षित बनाना ये बर्दाश्त नहीं होगा मैं निर्देश फिर दे रहा हूँ कि दुराचारी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे तबाह करना है उन्हें अपराधियों और दुराचारियों की कमर तोड़ने बुलडोजर भी लगातार चलता रहेगा।
सीएम शिवराज ने कहा करप्शन के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएं सूची बनाएं जरूरत पड़ने पर EOW के छापे भी पड़ें किसी को छूट नहीं है स्वच्छ प्रशासन हमें देना है जो अच्छा काम कर रहा है उसकी पीठ भी थापथपाएँगे लेकिन गड़बड़ करने वाले नहीं बख्शे जाएंगे शराब पीकर वाहन चलाना भी अपराध है इन सबका पहले से प्रावधान है इसका प्रभावी उपयोग करें उन्होंने कहा आप सब को हमारा दृष्टिकोण पता है मां, बहन और बेटी के सम्मान के बारे में, मुझे कहने में फिर कोई संकोच नहीं है अगर कोई बहन- बेटी के साथ दुराचार करें तो उसे तबाह करना, छोड़ना नहीं है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |