
Dakhal News

हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार और अन्य स्टार
हाउसफुल 5 की स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है और साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म में अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन, बॉबी देओल और रितेश देशमुख को साथ लाने वाले हैं। इस फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'साजिद नाडियाडवाला हाउसफुल फ्रेंचाइजी के 5वें भाग के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वह चाहते हैं कि सभी भूमिकाओं को समान न्याय मिले। वह कहानी पर काम कर रहे हैं और स्क्रीनप्ले इसी आइडिया पर आधारित होगा। हाउसफुल 5 एक बड़ी फिल्म होगी।
साजिद नाडियाडवाला हाउसफुल 5 की कहानी डेवेलप करने में व्यक्तिगत दिलचस्पी ले रहे हैं। वे अगले वर्ष इस फिल्म को फ्लोर पर ले जाना चाहते हैं। 5 मेल एक्टर्स के अलावा साजिद नाडियाडवाला पांच फीमेल एक्ट्रेस को लेने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि अभी तक उन्होंने एक्ट्रेस के नाम तय नहीं किए हैं। वहीं कईयों की उत्सुकता इसे लेकर बढ़ गई है।
अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला ने 2010 में हाउसफुल की शुरुआत की थी। इसके बाद अब तक इस फिल्म के चार सीक्वल बन चुके हैं। यह पहली बार होगा, जब इतने दिग्गज कलाकार एक साथ एक फिल्म में नजर आएंगे। अक्षय कुमार की जल्द फिल्म राम सेतु भी रिलीज होनेवाली है। वह इस फिल्म को लेकर काफी खुश है। इस फिल्म में उनके अलावा जैकलिन फर्नांडिस और नुशरत भरुचा की अहम भूमिका है। अक्षय कुमार की फिल्म का नया ट्रेलर जल्द रिलीज किया जाएगा।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |