Dakhal News
21 November 2024रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने सभी भाषाओं में 265.89 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। सिर्फ भारत में ही नहीं दुनियाभर में 'ब्रह्मास्त्र' का डंका बज रहा है। 9 सितंबर को रिलीज हुई ब्रह्मास्त्र को अब सिनेमाघरों में चार हफ्ते पूरे होने जा रहे हैं। ऐसे में फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखी जा रही है। ओपनिंग डे पर ताबड़तोड़ कमाई करने वाली 'ब्रह्मास्त्र' ने 24वे दिन 1.60 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। यूं तो शुक्रवार को फिल्म की कमाई लाख रुपये तक जा सिम्टी थी। लेकिन, शनिवार और रविवार की छुट्टी का फिल्म को फायदा मिला और फिल्म ने अपने चौथे वीकएंड पर 3.47 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। हालांकि, अन्य वीकएंड के मुकाबले यह कमाई काफी कम है। बता दें कि 'द कश्मीर फाइल्स' काे पछाड़ने के बाद 'ब्रह्मास्त्र' साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है ब्रह्मास्त्र केवल भारत में ही नहीं विदेशों में भी अच्छी कमाई कर रही है। रिपोर्ट की माने तो फिल्म ने 'केजीएफ: चैप्टर 2' तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यश अभिनीत केजीएफ 2 ने अमेरिका में 7.41 मिलियन डॉलर का कारोबार किया था। वहीं, शुरुआती आंकड़ों की माने तो ब्रह्मास्त्र ने केजीएफ 2 को पछाड़ते हुए 7.44 मिलियन डॉलर की कमाई कर डाली है। इतना ही नहीं 'ब्रह्मास्त्र' संयुक्त राज्य अमेरिका में साल 2022 की सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बन गई है। वहीं, वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 410 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने तकरीबन 420 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है
Dakhal News
3 October 2022
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|