Dakhal News
21 January 2025रमाबाई के काम करने का तरीका ठीक नहीं, जनता प्रशासन के रवैये और तरीके से खुश है ?
कलेक्टर के लिए पथरिया विधायक रमाबाई ने जिस तरह भाषा शैली का उपयोग किया वह सही नहीं थी अगर इनकी गलत भाषा शैली को छोड़ दिया जाय तो शायद उन्होंने जनता के हित की बात की है ऐसी के कमरे में बैठे ये अधिकारी नियम कायदे सिर्फ आम जनता के लिए ही बनाते हैं कई बार ऐसा होता है कि प्रशासनिक अधिकारी आम जनता को नियम कायदे के भंवर जाल में इस तरह उलझाते है व्यक्ति अधिकारियों के चक्कर काटते रह जाते हैं अंततः आम जनता थक हारकर काम को राम भरोसे छोड़ने को मजबूर हो जाती है वहीं रमा बाई का एक और बयान सामने आया है जिसमे वो कलेक्टर के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी आड़े हाथों लिया है।
पथरिया विधायक रमा बाई ने दमोह कलेक्टर को अपशब्द कहे जिसको लेकर उनके ऊपर एफ़आइआर दर्ज की गई रमाबाई का तरीका भले ही गलत और नियमों के विरुद्ध रहा हो लेकिन उन्होंने बात आम जनता के हित को लेकर की है आप सोच सकते हैं जब विधायक की बात कलेक्टर नहीं सुन रहे तो आम जनता के प्रति उनका रवैया कैसा होता होगा आम जनता एक छोटे से काम के लिए सालों अधिकारियों , कलेक्ट्रेट और तहसील के चक्कर काटती रहती है लेकिन ऐसी में बैठे अधिकारी बाहर निकलकर जनता की समस्या सुनने की जहमत नहीं उठाते कई बार नियम कायदों का हवाला दिया जाता है कई तरह के कागज जिसको ऑफिसियल भाषा में डॉक्यूमेंट कहते हैं उसको लेकर घुमाया जाता है सही काम को कराने के लिए एक अधिकारी से दूसरे अधिकारी फिर नए अधिकारी के चक्कर लगाने को लोग मजबूर हो जाते है इस बीच दलालों का गैंग इस अवसर को लपकता है वहीं से घूंसखोरी शुरू हो जाती है छोटे से काम को करवाने के लिए आम जनता को कितनी परेशानी होती है इसका अंदाजा शायद ऐसी में बैठे अधिकारी को न हो लेकिन गरीब जनता इस बीच भरपूर्ण पिसती है एक बार फिर विधायक रमा बाई का विवादित बयान आया है जिसमे उन्होंने कलेक्टर को अपशब्द कहे हैं उन्होंने सीएम शिवराज को लेकर भी कहा की मुखिया ने कैसे लोगों को कलेक्टर बना दिया है हालाँकि जनता का विधायक को समर्थन भी मिल रहा है।
Dakhal News
2 October 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|