Dakhal News
21 January 2025कोलकाता एसटीएफ ने दोनों संदिग्धों को दबोचा, नाम के साथ बार-बार ठिकाने भी बदल रहे थे कोलकाता की एसटीएफ ने आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को भोपाल से गिरफ्तार किया है एसटीएफ को हावड़ा और दक्षिण 24 परगना से गिरफ्तार दो आतंकियों से पूछताछ के बाद भोपाल में उनके दो और साथियों के बारे में पता चला था भोपाल पुलिस की मदद से दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। अलकायदा से जुड़े दो आतंकी लगातार अपना नाम और ठिकाना बदलकर किसी बड़ी साजिश को अंजाम देना चाहते थे ये कोई बड़ा कांड करते उससे पहले इनकी भनक कोलकाता एसटीएफ को लग गई कोलकाता की एसटीएफ ने आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े दोनों संदिग्ध आतंकियों को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया पुलिस सूत्रों ने बताया ये दोनों आतंकी नाम बदलने के साथ ही ठिकाने भी बदल रहे थे दोनों में एक ने अपना नाम बदलकर कभी जाहिलुद्दीन अली,कभी मोहन पात्रा और कभी मिलन या इब्राहिम रख लिया था दूसरे अपने आप को कभी अली आबेदीन,कभी अकरामुल हक बताता था गुरुवार को बैंक शाल कोर्ट में इनकी पेशी के दौरान सरकारी वकील सोमनाथ बंद्योपाध्याय ने कहा कि दोनों आतंकियों पर देश विरोधी आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है उनके खिलाफ यूएपीए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है इनके पकडे जाने की पुष्टि एमपी के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भी की है।
Dakhal News
30 September 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|