
Dakhal News

श्रमिक नेता की हत्या का हुआ खुलासा, पुलिस के हत्थे चढ़े हत्या के मास्टरमाइंड
श्रमिक नेता मनीष शुक्ला हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया मनीष शुक्ला की हत्या केजेएस सीमेंट फैक्टरी के एचआर हेड ने 20 लाख की सुपारी देकर कराई थी यह जानकारी सतना पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने दी श्रमिक नेता मनीष शुक्ला श्रमिकों के हक के लिए लड़ाई लड़ता था, जिससे फैक्ट्री प्रबंधन खासा परेशान था पुलिस ने इस मामले में12 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है और नौ लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें केजेएस सीमेंट फैक्ट्री के एचआर हेड संजय सिंह मुख्य आरोपी है
श्रमिक नेता मनीष शुक्ला की हत्या के बाद सतना पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने एक विशेष टीम का गठन किया शुरुआती दौर में मामला उलझा लगा लेकिन मैहर थाना क्षेत्र में उक्त घटना के पर्दाफाश के लिए मुखबिर तंत्र को मजबूत किया साथ ही एक टीम सीसीटीवी फुटेज को देखने के लिए लगाई गई एवं टेक्निकल एविडेंस जुटाने के लिए साइबर सेल टीम सतना को भी लगाया गया जाँच में पता चला संजय सिंह वाइस प्रेसिडेंट एचआर केजेएस सीमेंट फैक्ट्री मैहर सीसीआर बिल्डिंग में सभी आरोपियों के साथ बैठक की और कहा मनीष शुक्ला ज्यादा बढ़ रहा इसको निपटाना है इसके बाद 19 सितंबर को दोपहर 3:00 बजे जेपी सोनी ने केजेएस फैक्ट्री के मुकेश चतुर्वेदी से इसी घटना के संबंध में कोड में बात की, जिसमें ऊपर से निर्देश मिलने पर मुकेश चतुर्वेदी द्वारा 20 लाख देने की बात की गई है पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया है एसपी आशुतोष गुप्ता बताया कि हत्या में पुलिस को 12 लोगों पर शक था जिनमें से 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया इसमे एच आर हेड संजय सिंह सहित मुकेश चतुर्बेदी को गिरफ्तार किया गया है दरअसल मनीष शुक्ला श्रमिक नेता था जो आये दिन श्रमिको की लड़ाई लड़ न्याय दिलाने का काम करता थाजिससे फैक्ट्री प्रबंधन खासा परेशान था और इसी कारण कुछ अन्य युनियन के लोगो के साथ भाड़े के गुंडे बुलाकर योजनाबद्ध तरीके से हत्या करवा दी गयी हत्या के मामले में श्रमिक नेता मनीष शुक्ला को न्याय दिलाने पर मृतक के परिजन ने पुलिस प्रशासन जिंदाबाद और मनीष शुक्ला अमर रहे के नारे लगाए वहीं केजेएस एचआर हेड संजय सिंह मुर्दाबाद के नारे भी लगे सतना एसपी आशुतोष गुप्ता ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र जैन सहित मैहर की समस्त टीम को बधाई दी |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |