
Dakhal News

दिग्गज फिल्ममेकर मणिरत्नम की एपिक ड्रामा फिल्म पोन्नियिन सेलवन(पीएस-1) साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। फिल्म की कहानी कल्कि कृष्णमूर्ति द्वारा लिखी पोन्नियिन सेलवन नाम की किताब पर आधारित है। ऐश्वर्या राय, त्रिशा कृष्णन और विक्रम समेत फिल्म में एक शानदार स्टारकास्ट शामिल है। इनके अलावा ऑस्कर अवॉर्ड विनर एआर रहमान ने फिल्म का म्यूजिक तैयार किया है। फर्स्ट हाफ की तारीफ करते हुए एक यूजर ने कहा, "पीएस11 रिव्यू- पहला पार्ट देखा..!! शानदार किरदारों के साथ फिल्म अपने साथ बांध लेती है। जो किताब ज्यादा नहीं पढ़ते उन्हें भी समझ आ जाएगी। मणिरत्नम लेजेंड हैं। बेसब्री से अगले हाफ का इंतजार कर रहा हूं।" साउथ की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया है और दर्शकों की तरफ से पीएस- 1 को लेकर अच्छी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। ज्यादातर लोग फिल्म के सेकेंड पार्ट की तारीफ कर रहे हैं। अगर आपको भी ऐतिहासिक ड्रामा पसंद है और पीएस-1 देखने के इच्छुक हैं तो टिकट बुक करने से पहले फिल्म का ट्विटर रिव्यू एक बार जरूर पढ़ लें। फिल्म के कैरेक्टर्स के बारे में बात करते हुए एक यूजर ने कहा, "मेरे लिए, तृषा, कार्थी और चियान विक्रम ने दिल जीत लिया। खासकर कार्थी, उनके वन लाइनर्स बेहद अच्छे हैं। तृषा कृष्णन अपने लुक्स और परफॉर्मेंस के साथ शाइन करती हैं। चियान और विक्रम फायर हैं।"
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |