Patrakar Priyanshi Chaturvedi
आज जारी होगा फिल्म का रीकॉल टीजर
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' दर्शकों को काफी पसंद आई थी। शानदार अभिनय और ढेर सारे सस्पेंस से भरी इस फिल्म ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया था। ऐसे में अब फैंस बेसब्री से इसके दूसरे भाग का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के सीक्वल के लिए बेताब दर्शकों के लिए बीते दिन 'दृश्यम 2' से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई थी। अभिनेता अजय देवगन ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म के टीजर रिलीज की तारीख का एलान किया था। वहीं, एक्टर आज फिर फिल्म का पोस्टर का शेयर किया है। फिल्म की बात करें तो बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की इस फिल्म का पहला भाग साल 2015 में रिलीज हुआ था। फिल्म का निर्देशन निशिकांत कामत ने किया था। पहले भाग फिल्म में अजय के अलावा श्रिया सरन, तब्बू, इशिता दत्ता नजर आई थीं। कम लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। इस फिल्म ने कुल 67.17 करोड़ का बिजनेस किया था।
इससे पहले बीते दिन शेयर किए गए अपने पोस्ट में अजय ने लिखा था, '2 और तीन अक्टूबर को क्या हुआ था याद है न? विजय सलगांवकर अपनी फैमिली के साथ वापस आ रहा है।' इसके साथ ही उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया था। इसके अलावा एक्टर ने कुछ समय पहले ट्विटर पर फिल्म से जुड़ी कुछ चीजे साझा करते हुए दर्शकों को फिल्म के दूसरे भाग का हिंट दिया था। अभिनेता के इस पोस्ट के बाद से ही फैंस बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर किए फिल्म के पोस्टर के साथ ही उन्होंने फिर से फैंस को टीजर रिलीज की डेट याद दिलाई। 'दृश्यम 2' की टीजर आज यानी गुरुवार को दोपहर 12 बजे रिलीज किया जाएगा। पोस्ट शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, जो दिख रहा है वो हुआ नहीं, जो हुआ है वो किसी को पता नहीं! इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 12 बजे रिलीज होगा फिल्म का टीजर। फिल्म के टीजर रिलीज की तारीख सामने आने के बाद से ही फैंस बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |