
Dakhal News

करण जौहर का चैट शो 'कॉफी विद करण 7' काफी पॉपुलर चैट शो है, जिसमें फिल्म निर्माता हर हफ्ते सितारों के साथ मजेदार बातचीत करते नजर आते हैं। हर हफ्ते कॉफी काउच पर अलग-अलग सितारे आकर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कुछ ऐसी बातें कर देते हैं, जो चर्चा का विषय बन जाती हैं। हाल ही में शो का नया एपिसोड भी आ गया है, जिसमें सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर तन्मय भट्ट, कुशा कपिला, निहारिका एनएम और दानिश सैत नजर आए थे। दरअसल, 'कॉफी विद करण' में विजय देवरकोंडा के रिलेशनशिप को लेकर काफी सवाल उठाए गए थे। ऐसे में कुशा कपिला ने 'पुष्पा' फेम अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ विजय देवरकोंडा के रिश्ते की अफवाहों के संबंध में शो में किए गए कुछ वाक्यों की ओर इशारा किया। इस पर करण ने कहा, 'मैं जितना जानता हूं उससे वह सिंगल है, वह सिंगल है, आधिकारिक तौर पर सिंगल है।' रश्मिका और विजय एक साथ 'गीता गोविंदम' और 'डियर कॉमरेड' में काम कर चुके हैं, ऐसे में दोनों की डेटिंग की खबरें सामने आती रहती हैं। एपिसोड के दौरान करण जौहर ने विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी को लेकर बात की। करण ने बताया कि उन्हें कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में आमंत्रित नहीं होने के बाद शर्मिंदगी महसूस हुई क्योंकि उन्होंने अनजाने में दोनों सितारों को मिलवाया था। इसके साथ ही करण ने लाइगर स्टार विजय देवरकोंडा के रिलेशनशिप स्टेसस को लेकर भी बात की। बता दें कि शो के दौरान सारा अली खान ने विजय देवरकोंडा के साथ डेट पर जाने की बात कही थी। वहीं, मजाकिया तौर पर जान्हवी और सारा के बीच विजय को लेकर बहस भी हुई। इसके अलावा जब विजय अनन्या पांडे के साथ शो में आए थे, तो अनन्या ने बातों-बातों में रश्मिका मंदाना संग विजय के रिश्ते का हिंट दिया था। हालांकि विजय देवरकोंडा ने अपने रिश्ते को लेकर कोई बात नहीं की थी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |