
Dakhal News

अजय देवगन की 'दृश्यम' ने रिलीज के बाद दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी थी। सस्पेंस थ्रिलर इस फिल्म में लोगों को अजय देवगन का अंदाज काफी पसंद आया था। अब अजय जल्द ही 'दृश्यम 2' के लेकर आने वाले हैं। इस बीच उनके एक पोस्ट ने लोगों की बेताबी को और अधिक बढ़ा दिया है। दरअसल, अभिनेता ने सोमवार को ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें दृश्यम से जुड़ी चीजें नजर आ रही हैं। इन फोटोज में बस के टिकट, फिल्म के टिकट,रेस्टोरेंट के बिल और स्वामी चिन्मयानंद जी की सीडी नजर आ रही है। तस्वीरों को साझा करते हुए अजय ने कैप्शन में लिखा, 'कुछ पुराने बिल हाथ लगे आज।' उनके इस पोस्ट से फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं, क्योंकि दृश्यम फिल्म को 2 अक्टूबर के इर्द-गिर्द ही बुना गया था। इस ट्वीट पर लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'दृश्यम 2 का बेसब्री से इंतजार है।' एक और यूजर ने लिखा, 'ये तारीख सबको याद है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मुझे 2014 याद आ गया।' इसके अलावा बहुत से यूजर्स इस पोस्ट पर फायर इमोजी भी शेयर कर रहे हैं। बता दें कि अजय देवगन की यह फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन निशिकांत कामत ने किया था। इस फिल्म में अजय के अलावा श्रिया सरन, तब्बू, इशिता दत्ता नजर आई थीं। बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया था। कम बजट में बनी इस फिल्म ने कुल 67.17 करोड़ का बिजनेस किया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय जल्द ही फिल्म 'थैंक गॉड' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह भी दिखेंगी। इसका निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है। हाल ही में फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हो चुका है। इसकी कहानी की वजह से लोग फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |