जैकलीन फर्नांडीज को मिली अंतरिम जमानत
जैकलीन फर्नांडीज को मिली अंतरिम जमानत

200 करोड़ के ठगी मामले में जैकलीन फर्नाडीज से लगातार पूछताछ हो रही है। पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने भी यह दावा कर दिया कि जैकलीन का सुकेश चंद्रशेकर के साथ कनेक्शन है। बता दें कि आज जैकलीन को पटियाला हाउस कोर्ट ने तलब किया। एक्ट्रेस सुबह करीब 10 बजे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुईं। हालांकि, आज उन्हें कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई है। दरअसल, पटियाला हाउस कोर्ट में जैकलीन के वकील ने उनके लिए जमानत याचिका दायर की थी। जैकलीन के वकील के अनुरोध पर कोर्ट ने जैकलीन को 50 हजार रुपये के मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी। कोर्ट ने जैकलीन को किस आधार पर यह जमानत दी है और एक्ट्रेस ने याचिका में क्या दलील दी, बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने सोमवार को कहा कि भारत में उनकी गहरी जड़ें हैं और 2009 से वह यहां करदाता नागरिक के रूप में रह रही हैं। उन्होंने भारत को अपनी कर्मभूमि बताया। जैकलीन ने कहा कि उनकी प्रोफेशनल साख और भविष्य में कामकाज संबंधी कमिटमेंट्स सब इस देश से जुड़े हुए हैं। बता दें कि जैकलीन श्रीलंकाई मूल की भारतीय अभिनेत्री हैं। जैकलीन फर्नांडीज ने जमानक याचिका में यह भी कहा कि ठग सुकेश चंद्रशेखर की साजिशों में उनका कोई हाथ नहीं है। उसने किस तरह की साजिशें रचीं, उसमें उन्होंने कोई सहयोग नहीं दिया। जैकलीन ने कहा कि सच तो यह है कि मुख्य आरोपी और उसके सहयोगियों द्वारा किए गए अपराध की वह खुद एक शिकार हैं। जैकलीन ने कहा कि मुख्य आरोपी ने लगातार अपनी वास्तविक पहचान को लेकर उनसे झूठ बोला। 

Dakhal News 26 September 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.