
Dakhal News

तमिल निर्देशक मणिरत्नम की पीरियड ड्रामा फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 1 इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है। मल्टीस्टारर इस फिल्म को पैन इंडिया स्तर पर रिलीज किया जा रहा है। ये फिल्म तमिल, तेलुगु, हिंदी समेत कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज की जा रही है। पीएस-1 को लेकर और इसके स्टार्स को लगातार नई अपडेट आ रही हैं। वहीं इस वक्त पूरी टीम फिल्म के प्रमोशन में धमाकेदार तरीके से जुटी हुई है। ऐश्वर्या राय से लेकर साउथ के कई सुपरस्टार्स इस फिल्म का हिस्सा है। लंबे वक्त बाद ऐश्वर्या फिल्म में नजर आने वाली हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म को बनाने में मेकर्स ने करीब 500 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। जानिए इस फिल्म के लिए ऐश्वर्या से लेकर फिल्म के सभी स्टार कास्ट ने कितनी फीस चार्ज की है बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक पीएस-1 में नजर आने वाले साउथ के दिग्गज एक्टर प्रकाश राज ने करीब 1 करोड़ रुपये लिए हैं। फिल्म में प्रकाश सुंदर चोल का किरदार निभाएंगे। फिल्म में शोभिता धुलिपाला बेहद ही अहम रोल में नजर आने वाली हैं। वहीं मूवी के लिए उन्हें करीब 1 करोड़ रुपये दिए गए हैं। बता दें कि इन दिनों वो नागा चैतन्य के संग रिलेशनशिप की खबरें को लेकर भी खूब चर्चा में हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |