Dakhal News
21 January 2025चंडीगढ़ के मोहाली के बाद अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के आईटीआई कॉलेज की छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। कॉलेज के वॉशरूम में कपड़े चेंज करने के दौरान छात्रा का वीडियो बनाकर 3 छात्र उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। वहीं छात्रा MMS कांड में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने खुशबू ठाकुर को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस की पकड़ से दो आरोपी अब भी दूर है। जांच में सामने आया कि खुशबू ठाकुर के मोबाइल में ब्लैकमेलिंग के पैसे ट्रांसफर किए गए थे। हालांकि गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि उसे MMS की जानकारी नहीं है। पुलिस को शंका है कि वीडियो फरार आरोपियों के पास हो सकता है। इन 2 आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।
जानकारी के अनुसार 17 सितंबर को ITI कॉलेज में विश्वकर्मा जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां कपड़ा चेंज करने के दौरान पूर्व छात्र अयान, खुशबू ठाकुर और राहुल यादव ने छात्रा का वीडियो बना लिया। जिसके बाद उसको ब्लैकमेल करने लगे। लेकिन छात्रा ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज करा दी। और पुलिस ने तीनों छात्रों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। छात्रा ने बताया कि तीनों आरोपी मुझसे पैसे मांग रहे थे। और पैसे नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे थे। जिसके बाद मेरे दोस्त ने खुशबू ठाकुर को 500 रुपए भी दिए। हालांकि तीनों और पैसों की डिमांड कर रहे थे। वह हर बार धमकी दे रहे थे कि पैसा नहीं मिलेगा तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। तुम्हारे माता-पिता की बदनामी होगी और तुम्हारा कैरियर बर्बाद हो जाएगा।
बताया जा रहा है कि छात्रों को राज नाम के उसके बॉयफ्रेंड ने तीन छात्रों द्वारा उसका MMS बनाने की जानकारी दी। लेकिन पुलिस को बॉयफ्रेंड की कहानी हजम नहीं हो रही है। इसे सुनने के बाद पुलिस मामले की हर तरह से जांच कर रही है। तीनों आरोपी भोपाल के रहने वाले हैं। अशोका गार्डन एसएचओ ने बताया आईपीसी की धारा 384 और आईटी अधिनियम के 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल 2 आरोपी फरार हैं। और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
Dakhal News
24 September 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|