Patrakar Priyanshi Chaturvedi
साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु एक पैन इंडिया स्टार बन गई है। इस साल की शुरुआत में उन्होंने 'पुष्पा: द राइज' में अपने आइटम नंबर 'ऊ अंतावा...' में हॉट मूव्स दिखा कर फैंस को मदहोश किया। तो वहीं वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' में सामंथा के एक्शन सीन्स की काफी चर्चा रही। तो वहीं अब ऑरमैक्स मीडिया ने भी एक्ट्रेस को जश्न मनाने की एक वजह दे दी है। करण जौहर के साथ 'कॉफी विद करण 7' में काउच शेयर करने वाली सामंथा, देश की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस की लिस्ट में नंबर वन पर काबिज है। हाल ही में ऑरमैक्स मीडिया ने 'मोस्ट पॉपुलर फीमेल स्टार्स' की लिस्ट जारी की है। जिसमें दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, पूजा हेगड़े जैसी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को पछाड़ते हुए सामंथा ने टॉप पर जगह बना ली है। इस लिस्ट में आलिया भट्ट दूसरे नंबर पर हैं। जबकि तीसरे नंबर पर साउथ एक्ट्रेस नयनतारा चौथे और पांचवें स्थान पर काजल अग्रवाल और दीपिका पादुकोण काबिज हैं। तो वहीं रश्मिका मंदाना छठे नंबर पर है और कैटरीना कैफ को आठवां स्थान मिला है। खास बात ये है कि इस साल पूजा हेगड़े और अनुष्का शेट्टी भी भारत की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों की सूची में हैं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |