
Dakhal News

प्रार्थना के बाद छुट्टी के पहले गुड टच एवं बैड टच की जानकारी
स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर बाल आयोग ने SOP जारी किया है बाल आयोग ने 13 बिंदुओं की एसओपी जारी की है इसमें स्कूलों में प्रार्थना के बाद और छुट्टी के पहले 10 मिनट गुड टच एवं बैड टच की जानकारी बच्चो को दी जाएगी प्राइवेट स्कूलों में बाल सहायता एवं सुझाव समिति का गठन होगा जिसमे अभिभावक शामिल होंगे
भोपाल के बिलाबोंग स्कूल में बच्ची के साथ हुई घटना के बाद आयोग एक्शन मोड में नजर आया बाल आयोग ने SOP जारी की है स्कूलों में बैड टच गुड टच की जानकारी देने को कहा है प्राइवेट स्कूलों में बाल सहायता एवं सुझाव समिति का गठन होगा। प्राइमरी मिडिल एवं हाई सेकेंडरी में से एक एक अभिभावक तीन अभिभावकों को समिति में शामिल करना होगा समिति की प्रत्येक माह में बैठक होनी जरूरी होगी बैठक की रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी और राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग को भेजी जाएगी स्कूल आवागमन के साधनों में महिला चालकों को प्राथमिकता दिए जाने का प्रावधान होगा इसके साथ ही स्कूल आवागमन की व्यवस्था में उच्च न्यायालय की गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा सीसीटीवी कैमरे के डीबीआर का डाटा कम से कम 30 दिनों तक रखना जरूरी होगा स्कूल से जुड़े सभी कर्मचारियों पुलिस वेरिफिकेशन कराना पड़ेगा प्री प्राइमरी में प्राथमिकता के साथ 75 फीसद महिलाएं स्टॉप ही रखना सुनिश्चित करें15 दिनों में एसओपी का पालन सुनिश्चित कर बाल आयोग को अवगत कराएं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |