Dakhal News
21 January 2025आयुष्मान योजना एक मील का पत्थर
टीकमगढ़ में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के 20 वर्षीय राजनीतिक जीवन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के संघर्ष और उनके जीवन पर रौशनी डाली गयी कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और टीकमगढ़ से सांसद डॉ वीरेंद्र खटीक ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया और प्रधानमंत्री की योजनाओं और उसके लाभ के बारे में बताया।
मोदी के 20 सालों के राजनैतिक जीवन के तथ्य इस समारोह में उजागर हुए सांसद डॉ वीरेंद्र खटीक ने बताया कि किस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन काल उतार-चढ़ाव से भरा रहा है एक सामान्य परिवार में जन्मे व्यक्ति का जीवन चुनौतीपूर्ण रहा गुजरात के मुख्यमंत्री होने के बाद 2014 से लगातार देश के प्रधानमंत्री बने और सबसे बड़ी सौगात उन्होंने उन गरीब लोगों को छत मुहैया कराई जो लंबे समय से कच्चे मकानों में या बिना किसी आवास के रह रहे थे स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान योजना मील का पत्थर साबित हुई भारत के प्रधानमंत्री के रूप में मोदी का कार्यकाल स्वर्ण काल में गिना जाएगा और आने वाले वक्त में देश और ऊंचाइयों को छू कर इतिहास बनाएगा इस मौके पर बीजेपी जिला अध्यक्ष अमित नूना और वरिष्ठ पत्रकार यशोवर्धन नायक उपस्थित रहे।
Dakhal News
20 September 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|